Archived

जब एक हाथी और उसके बच्चे को लगी आग, हकीकत जान दंग हो जाएंगे आप

Vikas Kumar
8 Nov 2017 5:30 PM IST
जब एक हाथी और उसके बच्चे को लगी आग, हकीकत जान दंग हो जाएंगे आप
x
एक हाथी और उसके बच्चे को आग लग गई है। और दोनों आग से बचने के लिए इधर उधर भाग रहे है। यहां तक की वहां के लोग भी दर से इधर उधर भाग रहे है, फिर...

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर कोई भी तस्वीरें हो या वीडियो हो वायरल होते देर नहीं लगती है, आजकल एक ऐसी ही फोटो काफी वायरल हो रही है, जिसमें एक हाथी और उसके बच्चे को आग लग गई है। और दोनों आग से बचने के लिए इधर उधर भाग रहे है।

सोशल मीडिया पर ये फोटो खूब वायरल हो रही है। तस्वीर में आग और हाथी को देखर वहां के लोग भी डर जाते है और दूर भाग रहे है। इस तस्वीरें को देखकर आप भी कुछ देर के लिए सोच में पड़ जाएंगे। लेकिन इस तस्वीरें की सच्चाई से बहुत कम लोग ही वाकिफ है। आइए जानते हैं क्या है इस तस्वीर की सच्चाई।

दरअसल ये तस्वीर बंगाल के बांकुड़ा जिले की है। जहां हाथियों पर कई अत्याचार होते हैं। ये तस्वीर फोटोग्राफर विप्लव हाजरा ने क्लिक की है। इस फोटो के लिए उन्हें सैंक्चुअरी वाइल्डलाइफ फटॉग्रफी अवॉर्ड मिला है। फोटोग्राफर बिप्लव हाज़रा ने इसे 'हेल इज हेयर' यानी 'नर्क यहीं है' टाइटल दिया है।

इस तस्वीर के पीछे की कहानी थोड़ी अलग है। इस फोटो में हाथी का बच्चा और उसकी मां भीड़ द्वारा फेंके जा रहे जलते टार बॉल्स की चपेट में आ गए हैं। इस फोटो को देखकर लग रहा होगा कि हाथी लोगों को परेशान कर रहे हैं। लेकिन, असल में लोगों ने हाथी और उसके बच्चे पर पटाखे और बम फेंके थे। जिससे बचने के लिए वो दोनों जंगल की और भाग रहे हैं। हाथी का बच्चा आग लगने की वजह से जोर-जोर से चिल्ला रहा है और लोग भागते नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें सैंक्चुअरी वाइल्ड लाइफ अवॉर्ड सैंक्चुअरी नेचर फाउंडेशन की तरफ से दिया जाता है। इस अवॉर्ड के लिए इस साल पूरे एशिया से 5000 से ज्यादा एंट्रीज आई थीं।

Next Story