Archived

बिहार में एक और घोटाला, सुनकर उड़े होश

बिहार में एक और घोटाला, सुनकर उड़े होश
x

बिहार के सरकारी महकमे में घोटाले का एक और मामला सामने आया है. मामला सारण (छपरा) जिले का है. जहां छपरा में डूडा यानि जिला नगरीय विकास अभिकरण के खाते से 62 लाख की फर्जी निकासी की गई है. 62 लाख की राशि की निकासी के बाद प्रशासन जागा और डीएम ने दोषी बैंक अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही.


जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि बिना चेक काटे ही 62 लाख रुपये की निकासी का मामला काफी गंभीर है और इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. डीएम ने कहा कि सभी बैंकों को निर्देश जारी किया है.


डीएम हरिहर प्रसाद ने बैंकों से कहा कि किसी भी सरकारी खाते से एक लाख से अधिक निकासी करते वक्त डीडीओ से जरूर संपर्क कर लें अन्यथा बैंक भी इसमें दोषी माने जाएंगे. जिले में डूडा के खाते से पीएनबी के फर्जी चेक के माध्यम से ये निकासी की गई है. इस निकासी में भी कई अधिकारियों की संलिप्तता की आशंका है. 62 लाख रुपये के इस निकासी के मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story