
लालू के जेल जाने के बाद ED ने बढ़ाई तेजस्वी और तेजप्रताप की मुश्किलें

पटना : चारा घोटाले के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद आरजेडी प्रमुख लालू यादव अभी जेल में बंद है। वहीं लालू यादव के जेल जाने के बाद अब उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ने लगी है। अब उनके दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली है।
दरअसल लालू यादव के दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव दो और बेनामी सम्पति के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के राडार पर हैं। इस बात की पुष्टि खुद ईडी ने की है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों भाईयों को ये संपत्ति एक विधायक द्वारा दी गयी है जो कि बेनामी है।
प्रवर्तन निदेशालय जल्द ही इस मामले में खुलासा कर सकती है। बेनामी सम्पति के इस मामले में ईडी की टीम अभी तफ़्तीश करने में जुटी है। रेलवे टेंडर घोटाले की तफ़्तीश के दौरान ही ईडी की टीम को दोनों भाईयों के इस सम्पति की जानकारी मिली है।
सूत्रों के मुताबिक जल्द ही प्रवर्तन निदेशालय उस विधायक को भी पूछताछ के लिए नोटिस भेज सकती है, जिसने ये संपत्ति दोनों भाईयों को दी थी। ईडी द्वारा करोड़ो रूपये की दो सम्पति गिफ्ट देने की वजह को भी ईडी तलाश रही है।
आपको बता दें चारा घोटाले के एक मामले में दोषी ठहराए गए लालू यादव पर कोर्ट 3 जनवरी को फैसला सुनाएगा। इस मामले में अदालत ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा समेत छह अन्य को बरी कर दिया था।
लालू यादव के जेल जाने के बाद पत्नी राबड़ी देवी इस वजह से हैं चिंतित
लालू के जेल जाने के बाद हार्दिक पटेल ने 'थामा' लालटेन, तेजस्वी यादव ने कहा...
चारा घोटाले में दोषी ठहराए गए लालू के पक्ष में आगे आए एनसीपी वरिष्ठ नेता
नीतीश के करीबी जदयू नेता बोले, अब राजद की जीत बिहार में पक्की!




