Archived

एबीपी न्यूज के सर्वे से लालू के उड़े होश, नीतीश नजर आये खुश

एबीपी न्यूज के सर्वे से लालू के उड़े होश, नीतीश नजर आये खुश
x

एबीपी न्यूज ने बिहार में कराए सर्वे के अनुसार एनडीए और यूपीए के वोट प्रतिशत में इतना ज्यादा अंतर दिखाया है कि जिससे बीजेपी सभी चालीस लोकसभा भी जीत सकती है. यह सर्वे किस तरह किया गया है/ यह जबाब तो एबीपी न्यूज देगा लेकिन जिस तरह से बीजेपी और जद यु विरोधी माहौल बिहार में बना हुआ है. वो जरुर कुछ और बयाँ कर रहा है.


लेकिन सर्वे के अनुसार एनडीए को 60 प्रतिशत मत मिलते नजर आ रहे है जबकि यूपीए को 34 प्रतिशत मत मिलते नजर आ रहे है जबकि अन्य को छह प्रतिशत वोट शेयर मिलता नजर आ रहा है. वोट शेयर के हिसाब से जदयू का दो प्रतिशत वोट गिरा है जबकि राजद का पांच प्रतिशत वोट शेयर गिरता नजर आ रहा है.

बिहार में लोकसभा की 40 सीटें, अभी लोकसभा चुनाव हों तो किसे कितना वोट?

NDA 60%

UPA 34%

OTH 06%

ये हैं 2014 के आंकड़े

NDA 51%

UPA 28%

OTH 21%

Next Story