Archived

आरसीपी सिंह बोले- लालू तुम्हें तो...

Vikas Kumar
2 Nov 2017 12:31 PM IST
आरसीपी सिंह बोले- लालू तुम्हें तो...
x
लालू प्रसाद यादव के लगाए आरोपों पर जदयू के नेता आरसीपी सिंह ने लालू यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए आज जमकर पलटवार किया है...

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लगाए आरोपों पर जदयू के नेता आरसीपी सिंह ने लालू यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए आज जमकर पलटवार किया है। दरअसल लालू यादव ने कल आरसीपी सिंह पर बालू और शराब माफियाओं से वसूली करने का गंभीर आरोप लगाया था।

आज आरसीपी सिंह ने लालू के आरोपों के जवाब में लालू पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा लालू मानसिक लकवा के शिकार हैं। वो शराब पीते हैं और उनके आवास पर शराब माफियाओं का जमावड़ा होता है।

अपने ऊपर लगे आरोपों से आरसीपी सिंह काफी आहत दिखे। उन्होंने कहा कि अगर मेरे खिलाफ पैसे लेने का एक भी आरोप साबित हो जाए तो मैं सन्यास ले लूंगा। उन्होंने कहा लालू को कोर्ट ने सजा दी है और वो सजायाफ्ता हैं, उनका पूरा परिवार अनपढ़ है।

आरसीपी सिंह ने कहा कि मैं लालू को पहले से ही चुनौती दे चुका हूं। वो मेरे उपर कई बार आरोप लगाए लेकिन लालू अपने आदमियों से पता कर लें कि मैं बतौर आईएएस और नेता किस तरह का आदमी हूं। हमारे संस्कार में घोटाला करना नहीं है। मैंने मेहनत से ये मुकाम खड़ा किया है और पढ़-लिख कर आईएएस बना था।

उन्होंने लालू पर तंज कसते हुए कहा कि लालू जैसे लोगों ने बिहार को क्या दिया, एक ऐसा डिप्टी सीएम जो अनपढ़ है। लालू को पता नहीं कितनी मेहनत करनी पड़ती है एक इंसान को आईएएस और आईपीएस बनने के लिए।

Next Story