Archived

लालू पर फैसले से पहले शिवानंद तिवारी बोले- अगर किसी ने फोन किया था तो जज क्यों हैं मौन?

Vikas Kumar
5 Jan 2018 12:42 PM IST
लालू पर फैसले से पहले शिवानंद तिवारी बोले- अगर किसी ने फोन किया था तो जज क्यों हैं मौन?
x
चारा घोटाले मामले में लालू प्रसाद यादव की सजा से पहले राजद नेता शिवानंद तिवारी ने जज पर सवाल उठाया है। उन्होंने जज को फोन कर प्रभावित करने की बात का खंडन किया...

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने चारा घोटाले मामले में जज को फोन पर प्रभावित करने की बात का खंडन किया है। शिवानंद तिवारी राबड़ी देवे से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे हैं।

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए एकबार फिर जज पर सवाल उठाया। उन्होंने जज को फोन कर प्रभावित करने की बात का खंडन किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा राजद के किसी नेता ने फोन नहीं किया है, अगर किसी ने फोन किया था तो जज मौन क्यों हैं, जज को तुरंत कारवाई करनी चाहिए थी।

उन्होंने न्यायपालिका के तरीके पर फिर से सवाल उठाते हुए कहा कि जज कोई महामानव नहीं होता। दरअसल, गुरुवार को सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद ने जज से गुहार लगाई थी और कहा था कि बहुत लोग इधर-उधर से आप से बात करते होंगे। इसके बाद जज ने कहा कि आप के लिए बहुत फोन आए हैं।

वहीं राजद नेता जगदानंद सिंह और विजय प्रकाश भी राबड़ी देवी के निवास पर पहुंचे है। जगदानंद ने भी जज के फोन करने की बात को नकारा। उन्होंने कहा ऐसा काम राजद नेता नहीं कर सकते हैं, जज को नाम बताना चाहिए।

साथ ही जगदानंद सिंह ने कहा कि 2019 की लड़ाई की तैयारी हो रही है। कल की बैठक में रणनीति बनेगी। लालू यादव की सजा पर सुनवाई को लेकर उन्होंने कहा कि आशा है उनके साथ न्याय होगा, अन्यथा ऊपर का दरवाजा खुला हुआ है।

आपको बता दें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव होटवार जेल से दोपहर दो बजे सीबीआई के स्पेशल कोर्ट पहुंचेंगे। रांची सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में शिवपाल सिंह की अदालत में आज सजा के बिंदुओं पर बहस होगी फिर सजा की अवधि का फैसला सुनाया जाएगा। लेकिन सजा का ऐलान कब होगा इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।

अभी सबकी नजरें कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई हैं। इस बात की संभावना भी जताई जा रही है कि आज सजा के ऐलान में देरी हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो ऐलान सोमवार के लिए टल सकता है, क्योंकि शनिवार और रविवार को कोर्ट बंद रहेगा। कोर्ट के बाहर राजद समर्थकों की काफी भीड़ लगी हुई है।

ये भी पढ़ें

कोर्ट में लालू ने कहा- 'जेल में ठंडा बहुत लगता है', जज बोले- 'तबला बजाइए'

चारा घोटाला: लालू यादव की सजा पर आज होगी सुनवाई, वीडियो कॉफ्रेंसिंग से होगी पेशी

चारा घोटाला: आज 2 बजे के बाद होगा लालू यादव की सजा का ऐलान, जेल के बाहर लगी भीड़

Next Story