
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- आमिर और शाहरुख़ समेत 40...
लाइफ स्टाइल
आमिर और शाहरुख़ समेत 40 फ़िल्मी हस्तियों की सुरक्षा हटाई
Special News Coverage
8 Jan 2016 5:22 PM IST

x
मुंबईः मुंबई पुलिस के अनुसार 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान और बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की सुरक्षा घटा दी है। शुक्रवार को एक अधिकारी ने सुरक्षा में की इस कटौती को 'सामान्य' बताया है। और कहा कि फिल्मी हस्तियों की सुरक्षा से जुड़े खतरे की वार्षिक समीक्षा में यह निष्कर्ष निकला कि कुछ हस्तियों को उतनी सुरक्षा मुहैया कराने की जरूरत नहीं है, जितनी उन्हें मिली हुई है। आमिर और शाहरुख़ समेत 40 फ़िल्मी हस्तियों की सुरक्षा हटाई गई।
पुलिस के नए फैसले के अनुसार, शाहरुख और आमिर की सुरक्षा में अब दिन और रात की पारी में सिर्फ दो सशस्त्र कांस्टेबल तैनात रहेंगे। पहले उनकी सुरक्षा में चौबीसों घंटे चार सशस्त्र कांस्टेबल एवं एक रक्षक या पहरेदारी वाहन तैनात था। अब उन्हें सामन्य सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी लेकिन सुरक्षा की द्रष्टि से दो सशस्त्र कांस्टेबल तैनात रहेंगे उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
पुलिस के नए फैसले के अनुसार, शाहरुख और आमिर की सुरक्षा में अब दिन और रात की पारी में सिर्फ दो सशस्त्र कांस्टेबल तैनात रहेंगे। पहले उनकी सुरक्षा में चौबीसों घंटे चार सशस्त्र कांस्टेबल एवं एक रक्षक या पहरेदारी वाहन तैनात था। अब उन्हें सामन्य सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी लेकिन सुरक्षा की द्रष्टि से दो सशस्त्र कांस्टेबल तैनात रहेंगे उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
Next Story