लाइफ स्टाइल

इस हॉलीवुड फिल्म में रजनीकांत के दामाद बने 'फकीर', फर्स्ट लुक आया सामने

Ekta singh
2 Nov 2017 1:33 PM IST
इस हॉलीवुड फिल्म में रजनीकांत के दामाद बने फकीर, फर्स्ट लुक आया सामने
x
उनकी हॉलीवुड फिल्म ‘द एक्सट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है

नई दिल्ली: रजनीकांत के दामाद धनुष ने हॉलीवुड में कदम रख दिया है. बॉलीवुड में 'रांझणां' के साथ अपनी एक्टिंग का डंका बजा चुके धनुष ने अब इंटरनेशनल मंच पर हाथ दिखाने का फैसला किया है.

उनकी हॉलीवुड फिल्म 'द एक्सट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. फर्स्ट लुक में धनुष कहीं से भी फकीर नजर नहीं आ रहे हैं और वे नीले रंग का कोट-पैंट पहने हुए हैं.
'द एक्सट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' अजातशत्रु की कहानी है जो एक फकीर है( धनुष) और राजस्थान के एक गांव के लोगों को अपनी चाल से फांस लेता है. वे समझते हैं कि उसके पास कोई दैवी ताकत है और वे उसे पेरिस जाने के लिए पैसे देते हैं ताकि वह वहां जाकर आइकिया से कीलों वाला बिस्तर खरीद सके. फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है.






ये फिल्म फ्रांसीसी लेखक रोमेन पुअर्तोलास के उपन्यास 'द एक्सट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर हू गॉट ट्रैप्ड इन एन आइकिया वार्डरोब' पर आधारित है. ये किताब 36 देशों में बेस्टसेलर रह चुकी है. यह किताब 21 अगस्त, 2013 में रिलीज हुई थी और अगस्त 2014 तक अकेले फ्रांस में ही इसकी एक लाख कॉपी बिक गई थीं. हालांकि किताब फ्रेंच में थी लेकिन इसका इंग्लिश ट्रांसलेशन दुनिया भर में बेस्टसेलर बन गया था.
धनुष शानदार कैरेक्टर रोल करने के लिए जाने जाते हैं. फिल्म के डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स यूके, फ्रांस, इटली, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, मध्यपूर्व और इज्राएल में प्रदर्शन के लिए बेचे गए हैं.
फिल्म को केन स्कॉट ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में धनुष के साथ फ्रांसीसी एक्टर बेरेनाइस बेजो बरखाद अब्दी और एरिन मोरियट्री नजर आएंगे.

Next Story