लाइफ स्टाइल

करिश्मा कपूर के बॉयफ्रेंड का हुआ तलाक, क्या जल्द बजेगी शहनाई?

Ekta singh
9 Nov 2017 1:00 PM IST
करिश्मा कपूर के बॉयफ्रेंड का हुआ तलाक, क्या जल्द बजेगी शहनाई?
x
इनका अफेयर शादी तक नहीं पहुंच पाया क्योंकि संदीप तोषनीवाल पहले से ही शादीशुदा थे.

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर किसी न किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. कई बार अपनी तस्वीरों की वजह से तो कभी किसी और कारण से वह सुर्खियों में रहती हैं. संजय कपूर से तलाक ले चुकीं करिश्मा कथित तौर पर बिजनेसमैन संदीप तोषनीवाल के साथ रिलेशनशिप में हैं.

हालांकि, इनका अफेयर शादी तक नहीं पहुंच पाया क्योंकि संदीप तोषनीवाल पहले से ही शादीशुदा थे. लेकिन संदीप और करिश्मा का यह इंतजार अब खत्म होने वाला है. पिछले 7 साल से तलाक के लिए लड़ाई लड़ रहे संदीप पत्नी अश्रिता से कानूनी तौर पर अलग हो चुके हैं.





काफी समय से बॉलीवुड गलियारों में संदीप और करिश्मा के अफेयर की खबरें थीं. अक्सर संदीप को कपूर परिवार के फंक्शन में देखा गया है. तभी से ऐसे कयास लगा जा रहे थे कि दोनों का रिश्ता घरवालों को मंजूर है. संदीप तोषनीवाल पेशे से एक बिजनेसमैन हैं.

सोमवार को बांद्रा फैमिली कोर्ट में करिश्मा के कथित बॉयफ्रेंड संदीप ने अपनी वाइफ से तलाक ले लिया है. दिल्ली के रहने वाले बिजनसमैन संदीप और डॉक्टर अश्रिता ने 14 साल की अपनी शादीशुदा लाइफ को आपसी सहमति के आधार पर खत्म किया.

खबरों के मुताबिक, संदीप पिछले 7 सात साल से तालाक की लड़ाई लड़ रहे थे. उन्होंने साल 2010 में तलाक की अर्जी दायर की थी. बांद्रा के फैमिली कोर्ट में हुए तलाक के तहत संदीप को 9 और 12 साल की अपनी दोनों बेटियों के पालन पोषण के लिए 3-3 करोड़ रुपये देने होंगे और 2 करोड़ अर्शि‍ता को दिए जाएंगे.

इसके अलावा इस वक्त अर्शि‍ता दिल्ली में जिस घर में रह रही हैं वह घर भी संदीप को उनके नाम करना होगा. दोनों बेटियों की देख रेख का फैसला अर्शि‍ता के ह‍क में आया है.

संदीप तोषनीवाल के पत्नी से तलाक के बाद करिश्मा और संदीप की शादी को ग्रीन सिग्नल तो मिल ही गया है. हालांकि कभी भी करिश्मा और संदीप ने अपने रिश्ते की सच्चाई को सार्वजनिक नहीं किया है. ये सीक्रेट अफेयर कब बॉलीवुड वेडिंग मे तब्दील होता है इसका इंतजार रहेगा.

4 साल लंबे इंतजार के बाद अब रिलीज होगी नवाजुद्दीन की 'मानसून शूटआउट'

कभी सेल्समैन का काम करता था 'टाइगर जिंदा है' का यह विलेन, अब है सलमान से भी ज्यादा चर्चे



Next Story