Archived

केरल में रातोंरात बने 22 आदमी करोडपति, लेकिन जब पहुंचे बेंक तब!

केरल में रातोंरात बने 22 आदमी करोडपति, लेकिन जब पहुंचे बेंक तब!
x
मलाप्पुरम। केरल के मलाप्पुरम जिले के 22 लोग रातों रात 'करोड़पति' और 'लखपति' बन गए जब सार्वजनिक क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उनके खातों में तकनीकी खामी के कारण 90 लाख से 19 करोड़ रुपए अज्ञात सूत्रों के हवाले से जमा हो गए।
बैंक की इस गलती का खुलासा तब हुआ जब प्रसिद्ध स्वास्थ्य संस्था कोट्टाक्कल आयुर्वेद्य साला के कर्मचारी इन लोगों ने अपने वेतन भुगतान की जानकारी के लिए अपने खातों की जांच की।
कर्मचारियों ने बताया कि इस बात की औपचारिक शिकायत करने से पहले ही उनके खातों के सील कर दिया गया। प्रारंभिक जांच में इस गड़बड़ी के मूल में तकनीकी खराबी होना बताया जा रहा है। लेकिन इतनी बड़ी गलती होने पर बैंक की ख़ामोशी भी क्या इशारा करती है।

Next Story