Archived

3 टायर वाला स्कूटर भारत में जल्द होगा लांच, जानिए इसके दमदार फीचर्स और कीमत

Vikas Kumar
11 April 2018 6:58 PM IST
3 टायर वाला स्कूटर भारत में जल्द होगा लांच, जानिए इसके दमदार फीचर्स और कीमत
x
फ्रांस की सबसे बड़ी वाहन निर्माता ऑटोमोबाइल कंपनी Peugeot अब जल्द ही भारत में सबसे हाईटेक स्कूटर Peugeot Metropolis 400 को लॉन्च करने की तैयारी में है।

नई दिल्ली : फ्रांस की सबसे बड़ी वाहन निर्माता ऑटोमोबाइल कंपनी Peugeot अब जल्द ही भारत में अपना नया पावरफुल स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी भारत में सबसे हाईटेक स्कूटर Peugeot Metropolis 400 को उतारेगी।

इस स्कूटर की बात करें यह स्कूटर आम स्कूटर्स की तुलना में काफी अलग होगा, इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें 2 नहीं बल्कि 3 टायर्स हैं और इसके तीनों टायर्स में डिस्क ब्रेक की सुविधा भी दी गई हैं। ऐसे में इसे राइड करना आसन होगा क्योकिं इसमें राइडर को बैलेंस मिलता है।

इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो Peugeot Metropolis 400 की संभावित कीमत करीब 2.5 लाख रुपये हो सकती है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इसकी सही कीमत के बारे में कोई भी जानकरी नहीं दी गई है। भारत में यह स्कूटर 4 कलर्स में आएगा।

इसके इंजन की बात करें तो Peugeot Metropolis 400 में 400cc का इंजन मिलेगा जो 35.6bhp की पावर और 28.1 Nm का टॉर्क मिलता है। इसमें 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है जोकि ठीक है। स्कूटर में सेमी डिजिटल मीटर दिया है। इसका वजन करीब 258 किलोग्राम है।

इसके फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में मेंटेनेंस फ्री बैटरी, एनालॉग स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, टेम्परेटर, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल फ्यूल गेज, लो फ्यूल गेज, लो फ्यूल वार्निंग, सर्विस रिमाइंडर, लो ऑयल इंडिकेटर, वो बैटरी इंडिकेटर जैसे ढ़ेरों फीचर्स दिए गए हैं।

आपको बता दें कि Peugeot महिंद्रा 2 व्हीलर के साथ काम कर रही है। भारत से पहले Peugeot Metropolis 400 को दूसरे देशों में लॉन्च किया जा चुका है। भारत में यह स्कूटर महिंद्रा के साथ साझेदारी में लॉन्च किया जाएगा।

Next Story