Archived

सिर्फ 999 रुपए में कीजिए हवाई सफर, नए साल पर इस कंपनी ने निकाला धमाकेदार ऑफर

Vikas Kumar
19 Dec 2017 4:28 PM IST
सिर्फ 999 रुपए में कीजिए हवाई सफर, नए साल पर इस कंपनी ने निकाला धमाकेदार ऑफर
x
इस कंपनी ने नए साल के मौके पर हवाई यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों के लिए एक खास ऑफर निकाला है। इस ऑफर के तहत यात्री सिर्फ 999 रुपए में...

नई दिल्ली : आप नए साल पर कही घूमने का प्लान बना रहे है और हवाई सफर के लिए टिकट देख रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है। इस कंपनी ने नए साल के मौके पर हवाई यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों के लिए एक खास ऑफर निकाला है।

दरअसल विमानन कंपनी इंडिगो नया ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत यात्री अब सिर्फ 999 रुपये में फ्लाइट की यात्रा कर सकते हैं। इंडिगो के कुछ रूट्स पर फ्लाइट टिकट्स महज 999 रुपये से शुरू हो रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिगो के इस ऑफर के तहत दिल्ली से लेकर जयपुर तक की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए 999 रुपये का टिकट और बागडोरा से गुवाहाटी तक की हवाई यात्रा के लिए 1005 रुपये का टिकट रखा गया है। वहीं कोयंबटूर से लेकर चेन्नई तक की फ्लाइट के टिकट 1095 रुपये तय की है।

आपको बता दें कि हाल ही में स्पाइस जेट ने भी कुछ नई फ्लाइट्स सेवा शुरू की है। स्पाइस जेट अब रोजाना चेन्नई-कोच्चि, चेन्नई-कोलकाता, कोलकाता-पोर्ट ब्लेयर रूट के लिए फ्लाइट्स शुरू कर चुका है।

Next Story