Archived

JIO को टक्कर देने के लिए AIRTEL ने बनाया नया धांसू प्लान, इस तरह जुटाएगा 1 खरब रुपए

Vikas Kumar
5 May 2018 11:33 AM IST
JIO को टक्कर देने के लिए AIRTEL ने बनाया नया धांसू प्लान, इस तरह जुटाएगा 1 खरब रुपए
x
टैलीकॉम सैक्टर में रिलायंस जियो के आने के बाद से सभी कंपनियों के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। खासकर Airtel और JIO के बीच 4जी नेटवर्क को लेकर कांटे की टक्कर चल रही है।

नई दिल्ली : टैलीकॉम सैक्टर में रिलायंस जियो के आने के बाद से सभी कंपनियों के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। खासकर Airtel और JIO के बीच 4जी नेटवर्क को लेकर कांटे की टक्कर चल रही है। वहीं अब एयरटेल ने एक बड़ा कदम उठाया है।

JIO को कड़ी टक्‍कर देने के लिए भारती एयरटेल ने अपने अफ्रीकी बिजनेस को शेयर बाजार में लिस्ट कराते वक्त 25 पर्सेंट हिस्सेदारी बेचकर 1.5 अरब डॉलर (करीब 1 खरब रुपये) तक जुटाने की नई योजना बनाई है।

इकनॉमिक्‍स टाइम्‍स की खबर के मुताबिक, कंपनी अफ्रीकी बिजनेस को भारती एयरटेल इंटरनेशनल (नीदरलैंड्स) बीवी (बेन बीवी) नाम की होल्डिंग कंपनी के जरिए मैनेज करती है। सूत्रों ने बताया कि 2019 की शुरुआत में इसकी लिस्टिंग लंदन शेयर बाजार में हो सकती है।

बताया जा रहा है इससे मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल भारत में प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला करने के लिए करेगी। गौरतलब है कि भारत में एयरटेल को मार्च 2018 में पहली बार तिमाही आधार पर बड़ा नुकसान हुआ था, जबकि इसी अवधि में उसका अफ्रीकी कारोबार मुनाफे में रहा।

एयरटेल ने 2010 में अफ्रीकी टेलिकॉम मार्केट में कदम रखा था। 7 साल बाद इसने मुनाफा कमाना शुरू कर दिया है। आपको बता दें नीदरलैंड्स बेस्ड होल्डिंग कम्पनी के जरिए एयरटैल 14 अफ्रीकी देशों में टैलीकॉम ऑप्रेशंस को मैनेज करती है।

Next Story