Archived

एयरटेल लाया JIO से तगड़ा ऑफर, जानिए क्या हैं कुछ खास

Ekta singh
5 Nov 2017 10:14 AM GMT
एयरटेल लाया JIO से तगड़ा ऑफर, जानिए क्या हैं कुछ खास
x
इस प्लान में यूजर को 300GB डेटा एक साथ अकाउंट में मिल जाएगा.

नई दिल्ली: एयरटेल ने जियो को टक्कर देने के लिए एक और नया प्लान लॉन्च किया है. एयरटेल अभी तक मंथली और 84 जीबी डाटा वाला प्लान पेश कर रहा था. एयरटेल ने इस बार अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 360 दिनों वाला प्लान लॉन्च किया है.

इस ऑफर में यूजर्स को 300GB डेटा दिया जा रहा है और साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी फ्री मिल रही है. इस ऑफर में यूजर को रोजाना 100 मैसेज भी फ्री मिलेंगे. इस प्लान की वैधता 360 दिन की है. इस प्लान में यूजर को 300GB डेटा एक साथ अकाउंट में मिल जाएगा.
इसे यूजर चाहे तो एक दिन में खत्म कर सकता है और चाहे तो वह 360 दिन में खर्च कर सकता है. यह प्लान उन लोगों को ध्यान में रखते हुए निकाला गया है जिन्हें ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है. इस प्लान के लिए यूजर को 3,999 रुपए देने होंगे.
यह एयरटेल यूजर के लिए अच्छा ऑफर है. अगर देखा जाए तो यह प्लान यूजर को 334 रुपए महीने पड़ेगा वहीं यूजर अगर एक महीने में 25GB डेटा खर्च करेगा तो वह पूरा साल तक इस्तेमाल कर सकता है.
बता दें, 300 जीबी डाटा के अलावा एयरटेल ने एक मंथली प्लान भी पेश किया है जिसके तहत अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 3.5 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की कीमत 799 रुपये और वैधता 28 दिनों की है.
कंपनी के पास एक और प्लान है जिसमें 2.5 जीबी डाटा रोज मिलेगा. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। इस प्लान की कीमत 549 रुपये और वैधता 28 दिनों की हैं.
इसके अलावा एयरटेल ने अपने 349 रुपए के प्लान में भी डेटा को बढ़ा दिया हैं. अब यूजर्स को रोजाना 1.5GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा 100 SMS भी मिलेंगे और साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी.
रिलायंस जियो के 399 रुपए के प्लान से एयरटेल का ये प्लान काफी सस्ता है. जियो के प्लान में यूजर्स को 70 दिन की वैधता मिलती है. जिसमें 70 दिन तक अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा है. लेकिन, डाटा के मामले में यूजर्स को रोजाना 1GB हाई स्पीड डाटा मिलता है.
इसके अलावा जियो के 4999 रुपए के प्लान में यूजर को 360 दिन तक अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसमें एक साथ 350GB डाटा मिलता है. 350GB डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर मात्र 64kbps रह जाएगी, लेकिन इंटरनेट अनलिमिटेड चलता रहेगा.

Next Story