Archived

अब Airtel और JIO में शुरू हई कूपन्स की जंग, यूजर्स को मिलेगा बड़ा फायदा

Vikas Kumar
9 May 2018 1:28 PM IST
अब Airtel और JIO में शुरू हई कूपन्स की जंग, यूजर्स को मिलेगा बड़ा फायदा
x
टैलीकॉम सैक्टर में रिलायंस जियो (JIO) के आने के बाद से सभी कंपनियों के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। खासकर Airtel और JIO के बीच 4जी नेटवर्क को लेकर कांटे की टक्कर चल रही है।

नई दिल्ली : टैलीकॉम सैक्टर में रिलायंस जियो (JIO) के आने के बाद से सभी कंपनियों के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। खासकर Airtel और JIO के बीच 4जी नेटवर्क को लेकर कांटे की टक्कर चल रही है। वहीं अब Airtel ने अपने एप में 'माय कूपन' सेक्शन को जोड़ा है।

दोनों के बीच चल रहे टेलीकॉम वॉर का फायदा ग्राहकों को मिल रहा है। पिछले दिनों रिलायंस जियो ने माई जियो एप में माय कूपन सेक्शन को जोड़ा था जिसमें ग्राहकों को फ्री कूपन का लाभ मिलता है। तो अब एयरटेल ने भी माय एयरटेल एप' में 'माय कूपन' सेक्शन जोड़ा है जिसमें ग्राहकों को विभिन्न तरह के ट्राजेक्शन के बाद कूपन्स का लाभ मिलता है।

आपको बता दें एयरटेल के एंड्रॉइड के लेटेस्ट एप में ग्राहकों को इस कूपन्स का फायदा मिलेगा। यूजर्स इन कूपन्स का लाभ विभिन्न ट्रांजेक्शन पर मिलता है जिसका इस्तेमाल ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कर सकते हैं।

इसके अलावा एयरटेल ने पेटीएम और यूपीआई के साझेदारी में 10 प्रतिशत के कैशबैक का ऑफर पेश किया था जिसमें माय एयरटेल एप के जरिए अपने पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत का कैशबैक (अधिकतम वैल्यू 30 रुपये) मिलता है।

आपको जियो के 'माय वाउचर्स' और 'माय कूपन्स' के बारे में बता दें इसमें ग्राहकों को चुनिंदा रिचार्ज करने पर 50 रुपये के फ्री वाउचर्स दिए जाते हैं। इसके अलावा माय कूपन सेक्शन मे कई तरह के कूपन ग्राहकों को मिलते हैं जिसका इस्तेमाल ग्राहक ऑनलाइन खरीदारी में कर सकते हैं।

Next Story