
BSNL का बंपर धमाका: इस प्लान में मिलेगा एक साल तक हर रोज 1 GB डाटा और...

नई दिल्ली : रिलायंस जियो (Reliance Jio) के टेलीकॉम मार्केट में आने के बाद कंपनियों के बीच प्राइस वार की जंग तेज हो गई है। अब जियो को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल (BSNL) ने नया धमाकेदार प्लान लॉन्च किया है।
कंपनी का दावा है कि BSNL का 'मैक्समम' प्लान यूजर्स के लिए काफी किफायती प्लान है। दरअसल BSNL के प्रीपेड ग्राहकों को 999 रुपये के रीचार्ज में 365 दिन की वेलिडिटी के साथ 1 GB डाटा प्रतिदिन मिलेगा। इसके साथ साथ इस प्लान में ग्राहक को 181 दिन तक अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल का भी फायदा मिलेगा।
बता दें BSNL का ये 'मैक्समम' प्लान जम्मू कश्मीर और असम को छोड़कर सभी सर्कल के लिए लागू होगा। इस प्लान में 181 दिन तक अनलिमिटेड डाटा के साथ एसएमएस मैसेज भी दिए जाएंगे। इस प्लान में रोजाना 1 GB डाटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 40 केबीपीएस की रह जाएगी।
इस प्लान में 181 दिन के बाद कुछ बदलाव होते हैं। आपको इसमें डाटा का लाभ पूरे एक साल तक मिलेगा। वहीं वॉयस कॉलिंग की बात करें तो सभी लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल का लाभ (दिल्ली और मुंबई को छोड़कर सभी सर्कल में) मिलेगा। दिल्ली और मुंबई के लिए वॉयस कॉल 60 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज की जाएगी।




