Archived

JIO यूजर्स के लिए एक और बड़ी खुशखबरी, आकाश अंबानी ने खुद किया ऐलान

Vikas Kumar
10 March 2018 2:54 PM IST
JIO यूजर्स के लिए एक और बड़ी खुशखबरी, आकाश अंबानी ने खुद किया ऐलान
x
जियो यूजर्स के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अब क्रिकेट के बाजार में भी कदम रख दिए है।

नई दिल्ली : जियो यूजर्स के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अब क्रिकेट के बाजार में भी कदम रख दिए है। श्रीलंका में चल रही तीन देशों की ट्राई सीरीज के लिए कंपनी ने जियो यूजर्स क्रिकेट प्रेमियों को बड़ी खुशखबरी दी है।

मोबाइल टीवी एप 'जियो टीवी' ने घोषणा है की कि उसके उपयोक्ता मौजूदा 'निधास ट्रॉफी' के दौरान अपने हिसाब से क्रिकेट देखने का आनंद ले सकेंगे।

दरअसल रिलायंस ने JioTV ऐप पर दिखाई जा रही निधास ट्रॉफी मैचों एक्सक्लूसिव राइट्स हासिल किए हैं। इन राइट्स की वजह से अब जियो ऐप 5 अलग-अलग एंगल से क्रिकेट मैच को देखा जा सकेगा। क्रिकेट फैन्स के लिए यह अपने तरह का पहला इंटरेक्टिव स्पोर्ट्स एक्सपीरियंस होगा।

कंपनी की तरफ से बताया गया कि तीन देशों की क्रिकेट सीरीज के दौरान ग्राहक उन्हें मैदान के किस ओर से क्रिकेट देखना है, कौन से कैमरे की आंखों से देखना है या कमेंट्री किस भाषा में सुननी है आदि का चुनाव कर सकेंगे।

कंपनी के निदेशक आकाश अंबानी ने एक बयान में कहा, 'खेल प्रतिस्पर्धाओं को देखे जाने के दौरान वैयक्तिक गतिविधियां देश में उन्हें देखे जाने के अनुभव को बदल देंगी। इसके अलावा हमने मौजूदा दर्शक अनुभव की यथा स्थिति को चुनौती दी है और हम उसे फिर से परिभाषित कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि जियो तकनीकी की मदद से इस क्षेत्र में ग्राहक अनुभव को सबसे उत्कृष्ट बनाने के लिए काम करना जारी रखेगा।

इसके अलावा किक्रेट प्रेमी स्टंप माइक और स्टेडियम के माहौल के ऑडियो का शानदार अनुभव भी ले सकते हैं। अपनी पसंद की भाषा हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में क्रिकेट कमेंटरी सुन सकते हैं। क्रिकेट विशेषज्ञों जैसे जहीर खान, आशीष नेहरा और गौरव कपूर का विशलेषण एवं कमेंटरी सुन सकते हैं।

साथ ही एक क्लिक में मैच के स्कोर तथा अन्य विवरण हासिल करने के साथ-साथ मैच के दौरान अगर कोई गेंद या छक्का देखने से चूक गए हो तो 'कैच-अप' (रिकॉर्डिग) में इसे दोबारा देख सकते हैं। यूजर्स को इसके लिए JioTV उपयोगकर्ताओं को ऐप स्टोर से ऐप का लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड करना होगा। JioTV ने हाल ही में 'Best Mobile Video Content' के लिए प्रतिष्ठित Global Mobile (GLOMO) Award 2018 जीता था।

Next Story