Archived

आज से महंगा हुआ रसोई गैस, जानें- आपके शहर में कितने बढ़ गए दाम

Arun Mishra
2 July 2018 7:03 AM GMT
आज से महंगा हुआ रसोई गैस, जानें- आपके शहर में कितने बढ़ गए दाम
x
सांकेतिक तस्वीर
महंगे पेट्रोल और डीजल की मार के बाद अब आपके लिए एक और बुरी खबर है.

नई दिल्ली : महंगे पेट्रोल और डीजल की मार के बाद अब आपके लिए एक और बुरी खबर है. जी हां, आपके लिए रसोई गैस खरीदना भी महंगा हो गया है. आज से देश भर में सिलेंडर बढ़े हुए दाम पर मिलेंगे. सब्स‍िडी वाले सिलेंडर के दामों में भी बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें भी बढ़ाई गई हैं.

इंडियन ऑयल कंपनी के मुताबिक आज से आपके लिए दिल्ली में एक 14.2 किलो का सब्स‍िडी सिलेंडर खरीदना 2.45 रुपये महंगा होगा. अब यह यहां 496 रुपये प्रति सिलेंडर मिलेगा.

वहीं, मुंबई की बात करें तो यहां एक सब्‍स‍िडी वाले सिलेंडर की कीमत 2.79 रुपये बढ़कर 491.31 हो गई है. कोलकाता में यह 2.83 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 496.65 पर पहुंच गया है. चेन्नई में 2.83 रुपये की बढ़त के साथ यह 481.84 रुपये प्रति स‍िलेंडर हो गया है.

वहीं, बिना सब्स‍िडी वाले सिलेंडर की बात करें तो 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत में 55 रुपये से लेकर 58 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़त के साथ दिल्ली में आज यानी 1 जुलाई से बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 55.50 रुपये की बढ़त के साथ मिलेगा. इसके साथ इसकी कीमत 754 रुपये हो गई है.

मुंबई की बात करें तो यहां 57 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस बढ़ोतरी के साथ इसकी कीमत 728.50 रुपये प्रति लीटर हो गई है. कोलकाता में यह 58 रुपये महंगा हुआ है और आज से यह 781.50 रुपये का मिलेगा. चेन्नई में इसकी कीमत 58 रुपये बढ़ी है और यह 770.50 रुपये का मिल रहा है.

इस बार 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में इसकी कीमत में 84 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है. इस बढ़त के साथ यह 1328 रुपये पर पहुंच गया है.

मुंबई में इसकी कीमत 90.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गई है. यहां यह 1286.50 रुपये का मिल रहा है. कोलकाता में 91 रुपये की वृद्ध‍ि दर्ज की गई है. इसके साथ यह 1382 रुपये का मिल रहा है. चेन्नई में यह 90.50 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1424.50 के स्तर पर पहुंच गया है.

Next Story