
होंडा ने लांच किया CB Hornet 160R का नया वर्जन, जानें कीमत और नए फीचर्स

नई दिल्ली : इसी साल हुए 2018 आॅटो एक्सपो में होंडा ने नई CB Hornet 160R बाइक को पेश किया था। अब इसके अपडेटेड बाइक को होंडा ने भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
इसके कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 84,675 रुपए रखी गई है जो बाइक के एबीएस वेरिएंट के लिए बढ़कर 92,675 रुपए हो जाती है। कंपनी ने इसके चार वेरिएंट्स बाजार में उतारे है। यह एक्स ब्लेड के बाद इस साल 160सीसी सेगमेंट वाली दूसरी होंडा बाइक है।
इसके फीचर्स की बात करें तो अपडेटेड होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर बाइक में नए फीचर्स जोड़े गए हैं। अब इस बाइक में आॅप्शनल फीचर के तौर पर ऐंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। होंडा की ये बाइक देखने में पिछले मॉडल जैसी है। हालांकि, इसमें नए बॉडी ग्राफिक्स और कलर आॅप्शंस दिए गए हैं जो कि इसको रिफ्रेश्ड लुक देते हैं।
नई होंडा हॉर्नेट 160आर बाइक में एलईडी हेडलैम्प है जो कि देखने में होंडा एक्सब्लेड जैसी ही है। इसमें 162.7cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन 8500 rpm पर 14.9 bhp पावर और 6500 rpm पर 14.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
कंपनी ने बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। हॉर्नेट का सस्पेंशन फिलहाल इसके पुराने मॉडल से लिया गया है, वहीं अब बाइक के दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। बाइक के बेस वेरिएंट में स्टैंडर्ड ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं।
माना जा रहा है नई Honda Hornet का मुकाबला भारत में Apache RTR 160 4V, Bajaj Pulsar 160 और Yamaha FZ-S FI आदि बाइक्स से होगा।




