Archived

पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च हुई Land Rover Discovery भारत में , जानें कीमत और फीचर्स

Ekta singh
29 Oct 2017 12:01 PM GMT
पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च हुई Land Rover Discovery भारत में , जानें कीमत और फीचर्स
x
श्री रोहित सूरी ने कहा, ‘‘ न्यू 7 सीटर डिस्कवरी अट्रैक्टिव डिजाइन, बेहतरीन टेक्नोलॉजी और कई नए बेहतरीन फीचर्स से लैस है.

नई दिल्ली: लैंड रोवर ने अपनी नई डिस्कवरी 71.38 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) में लॉन्च की है. सात सीटर एसयूवी पांच रूपों में उपलब्ध होंगे और पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प के साथ-साथ 1 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाले पहले संस्करण डीजल ट्रिम के साथ-साथ उपलब्ध होंगे. यह पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आती है. लैंड रोवर डिस्कवरी का यह तीसरी जेनरेशन वाला मॉडल है.

लॉन्च के मौके पर (जेएलआरआईएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेषक श्री रोहित सूरी ने कहा, '' न्यू 7 सीटर डिस्कवरी अट्रैक्टिव डिजाइन, बेहतरीन टेक्नोलॉजी और कई नए बेहतरीन फीचर्स से लैस है. यह SUV बाढ़ जैसे हालात व नदी को भी आसानी से पार कर सकती है.





लैंड रोवर डिस्कवरी में 3.0 लीटर टर्बो पेट्राल वी6 इंजन दिया गया है जो कि 340हॉर्सपावर और 450 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. जबकि इसका 3.0 लीटर वी6 डीजल इंजन 258हॉर्सपावर की ताकत और 600 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के जरिए पहियों को ताकत पहुंचाते हैं.

लैंड रोवर डिस्कवरी का फर्स्ट जेनरेशन मॉडल 1989 में पेश किया गया था. इसे कंपनी ने हल्के पीएलएस प्लैटफॉर्म पर बनाया है. अगर इसकी तुलना पिछले मॉडल से करें तो यह 480 किलोग्राम हल्की है.






एसयूवी में इनकंट्रोल इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि 10 इंच के डिस्प्ले से लैस है. इसके इंटीरियर में 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, दो सनरूफ, पैरेलल पार्क असिस्ट आदि फीचर्स दिए गए हैं. इतना ही नहीं, इस एसयूवी में 360 डिग्री कैमरा और ऑप्शनल टेरेन रेस्पॉन्स 2 सिस्टम भी दिया गया है.




इसमें 9 यूएसबी पोर्ट्स, चार 12 वोल्ट के चार्जिंग पॉइंट्स, 3जी वाई फाई हॉटस्पॉट और 17 स्पीकर मेरीडियन ऑडियो सिस्टम दिया गया है.लैंड रोवर डिस्कवरी के इस नये मॉडल का पेट्रोल वैरियंट अधिकतम 215 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ सकता है. इसको 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में महज 7.1 सेकंड का समय लगता है. जबकि इसके डीजल वैरियंट की टॉप स्पीड 209 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह 8.1 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है.





इस SUV में ABS सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, मल्टीप्ल एयरबैग और डाइनैमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC)जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें रेन सेसिंग वाइपर्स दिए गए हैं जो बारिश के शुरू होते ही ऑटोमैटिकली काम करना शुरू कर देंगे। वहीं सफर को आसामदायक बनाने के लिए इसमें इलैक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन लगे हैं.


Next Story