Archived

अब कंपनियों को देने होंगे लग्जरी कार के फीचर सभी कारों में, जाने क्या-क्या रहेंगे खूबियां

Ekta singh
29 Oct 2017 12:08 PM IST
अब कंपनियों को देने होंगे लग्जरी कार के फीचर सभी कारों में, जाने क्या-क्या रहेंगे खूबियां
x
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्रालय ने ये सिस्टम लागू करने पर अपनी मुहर लगा दी है. इस संबंध में अधिसूचना कुछ दिनों में जारी हो जाएगी. फिलहाल, महंगी और लग्जरी कारों में ही सुरक्षा संबंधी उपरोक्त पैमानों का इस्तेमाल होता है

नई दिल्ली: जुलाई 2019 में बनने वाली सभी कार निर्माता को सभी कारों में एयरबैग, स्पीड वॉर्निग सिस्टम, सीट बेल्ट वॉर्निग सिस्टम तथा रिवर्स पार्किंग सेंसर,ओवरराइड सिस्टम आदि फीचर्स देना अनिवार्य हो जाएगा.

खबर के मुताबिक केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्रालय ने ये सिस्टम लागू करने पर अपनी मुहर लगा दी है. इस संबंध में अधिसूचना कुछ दिनों में जारी हो जाएगी. फिलहाल, महंगी और लग्जरी कारों में ही सुरक्षा संबंधी उपरोक्त पैमानों का इस्तेमाल होता है.

मंत्रालय ने यह निर्णय भारत में होने वाले रोड एक्सीडेंट को कम करने के मद्देनजर यह फैसला लिया है, देश में हर साल पांच लाख सड़क दुर्घटनाओं में डेढ़ लाख लोग मारे जाते तथा तीन लाख लोग घायल होते हैं. इनमें ज्यादातर हादसे ड्राइवर की मृत्यु या घायल होने, अंधाधुंध रफ्तार पर वाहन चलाने, बिना देखे बैक करते तथा सीट बेल्ट न लगाने के कारण होते है.





परिवहन मंत्री के एक सूत्र की मानें तो नई कारों में एेसा सिस्टम फिट कराया जाएगा जो कि स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक होने पर ऑडियो अलर्ट देगा. स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक होने पर इस अलर्ट की आवाज और भी तेज हो जाएगी.

पावर फेल्योर की स्थिति में अगर सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया तो मैनुअल ओरवाराइड सिस्टम से ड्राइवर और पैसेंजर्स आसानी से कार के बाहर निकल सकेंगे. रिवर्स पार्किंग के दौरान होने वाले ऐक्सिडेंट्स को कम करने के लिए कारों में रिवर्स पार्किंग अलर्ट दिया जाएगा.

कार जब रिवर्स गियर में पीछे जा रही होगी तक ड्राइवर को रियर मॉनिटरिंग रेंज के हिसाब से पता चलता रहेगा कि कोई आॅब्जेक्ट है या नहीं. सभी फीचर अनिवार्य होने से इस तरह के हादसों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.

अभी केवल महंगी या लग्जरी कारों में ही इस तरह के फीचर होते हैं. दरअसल, इन फीचर को लगाने से कार की कीमत बढ़ जाती है. लेकिन, अब निर्माताओं को सभी कारों में न्यूनतम सुरक्षा फीचर के तौर पर अपनाना होगा. फाइव स्टार सुरक्षा फीचर वाली कारों को सरकार की ओर से फाइनेंशियल हेल्प की जाएगी.

सूत्रों के मुताबिक इन नियमों को लागू करने से फ्रंट और साइड क्रेश टेस्ट के लिए रास्ता साफ होगा. पूरे विश्व में सेफ्टी फीचर ऐसे बन रहे हैं ताकि कोई भी वाहन मौत का वाहक न बनें. ट्रांसपोर्ट मंत्रालय के मुताबिक एयरबैग और रिवर्स सेंसर लाइट कमर्शियल वाहनों के लिए भी जरूरी होंगे.


Next Story