पतंजलि के विज्ञापनो पर लार टपकाता मीडिया आपको यह सब नही बताएगा इसलिए यही पर पढ़ लीजिए.....
गिरीश मालवीय
लाला रामदेव देश के सबसे बड़ा जमीन हड़पने वाले बाबा है. पहले के जमाने मे बाबा छोटे बच्चों को झोले में छिपाकर उठा ले जाते है. अब मॉडर्न बाबा बड़े ठसके के साथ देश के हर छोटे बड़े राज्य में जाता है और वहाँ के मुख्यमंत्री और प्रशासनिक अमले को पटा कर ज़्यादा से ज्यादा जमीन कबाड़ता है. ओर उद्योग लगाने के नाम पर दस तरह के धतकरम करता है.
लाला रामदेव धमकी दे रहे है कि मेगा फ़ूड पार्क को उठा कर दूसरी जगह ले जाएंगे लेकिन सोचने की बात तो ये है कि लेकर जाएगे कहाँ ?, उत्तराखंड के हरिद्वार मे तो फ़ूड पार्क चल ही रहा है मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, असम, ओर राजस्थान जैसे राज्यों में तो उन्होंने पहले ही फ़ूड पार्क की नींव रखी है वही अभी पूरे नही हो रहे है और सभी जगह यही सवाल उठेंगे तो आखिर जाएगे कहाँ ?
यह था पतंजलि फ़ूडपार्क Noida के प्रस्तावित विशाल संस्थान का स्वरूप, जिससे मिलता हज़ारों लोगों को रोज़गार तथा जिससे प्राप्त होता लाखों किसानों को समृद्धशाली जीवन... pic.twitter.com/QDRTihINRL
— Acharya Balkrishna (@Ach_Balkrishna) June 5, 2018
आज ग्रेटर नोएडा में केन्द्रीय सरकार से स्वीकृत मेगा फूड पार्क को निरस्त करने की सूचना मिली
— Acharya Balkrishna (@Ach_Balkrishna) June 5, 2018
श्रीराम व कृष्ण की पवित्र भूमि के किसानों के जीवन में समृद्धि लाने का संकल्प प्रांतीय सरकार की उदासीनता के चलते अधूरा ही रह गया #पतंजलि ने प्रोजेक्ट को अन्यत्र शिफ्ट करने का निर्णय लिया pic.twitter.com/hN6LRbhO4i