Archived

आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें- अब क्या है रेट

Arun Mishra
6 July 2018 9:35 AM GMT
आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें- अब क्या है रेट
x
लगातार दूसरे दिन तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए हैं.

नई दिल्ली : देश में तेल कंपनियों ने एक बार फिर दाम बढ़ाए हैं. लगातार दूसरे दिन तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए हैं. गुरुवार को सुबह 6 बजे से पेट्रोल और डीजल के दाम में 14-15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल का दाम 75.71 रुपये प्रति लीटर हो गाय है और मुंबई कोलकाता तथा चेन्नई में 83.24, 78.53, 78.72 रुपये प्रति लीटर क्रमश: यह दाम है.

इसी प्रकार डीजल के दाम भी 16-18 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं. दिल्ली में डीजल के दाम 67.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल के दाम क्रमश: 1.79, 70.05, 71.42 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
गुरुवार को, पेट्रोल के दाम 36 दिन बाद बढ़ाए गए. यह दाम 16-17 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाए थे. साथ ही डीजल के दाम 10-12 प्रति लीटर बढ़ाए गए. बता दें कि इससे पहले 36 दिनों तक तेल के दाम नहीं बढ़े थे और लगातार कम किए गए थे. इस दौरान पेट्रोल के दाम 2.88 रुपये प्रति लीटर कम हुए थे. और डीजल के दाम 1.93 रुपये प्रति लीटर कम हुए थे.
आखिरी बार पेट्रोल और डीजल के दाम 26 जून को कम किए गए थे. इस समय पेट्रोल के दाम 14-18 पैसे प्रति लीटर कम किए गए थे जबकि डीजल के दाम 10-12 पैसे प्रति लीटर कम किए गए थे.
बता दें कि गुरवार को एक महीने से कुछ ज्यादा समय बीतने के बाद एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए थे. करीब 36 दिन के अंतराल के बाद एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए. इससे पहले इस अंतराल में करीब 22 बार पेट्रोल और 18 बार डीजल के दाम तेल कंपनियों ने कम किए थे.
गुरुवार को की गई बढ़ोतरी में पेट्रोल के दाम 16-17 पैसे प्रति लीटर मेट्रो शहरों में बढ़ाए गए. वहीं डीजल के दाम में 10-12 पैसे प्रति लीटर के बढ़ोतरी की गई. इस बदलाव के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 75.71 रुपये प्रति लीटर हो गए थे जबकि मुंबई में दाम 83.10 रुपये प्रति लीटर हो गया. कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम 78.39 और 78.57 रुपये प्रति लीटर क्रमश: हो गए थे .
डीजल की कीमतों में पिछले कुछ समय में तेजी देखी जा रही है और गुरुवार को डीजल के दाम दिल्ली में 67.50 रुपये प्रति लीटर दाम हो गया. गुरुवार को यह दाम 12 पैसे प्रति लीटर तेज हुआ था. मुंबई में डीजल के दाम 71.62 रुपये प्रति लीटर था.कोलकाता और चेन्नई में डीजल के दाम 70.05 और 71.24 रुपये प्रति लीटर क्रमश: हो गया था.
बता दें कि तेल कंपनियां जब भी तेल के दाम परिवर्तित करते हैं, वो दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है. उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 11.77 रुपये और डीजल पर 13.47 रुपये तक एक्साइज ड्यूटी 9 बार में बढ़ाई थी. यह काम नवंबर 2014 से लेकर जनवरी 2016 के बीच किया गया. सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ते दाम की वजह से यह कदम उठाया था.

Next Story