
Airtel और वोडाफोन को पछाड़कर रिलायंस Jio ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली : टेलीकॉम इंडस्ट्री में यूजर्स को लगातार सस्ते टैरिफ देकर जबरदस्त पकड़ बनाने वाली रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने फिर से एक नया रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल रिलायंस जियो इंफोकॉम ने जनवरी में 83 लाख नए यूजर्स अपने साथ जोड़े हैं।
जनवरी के टेलीकॉम डाटा में रिलायंस जियो ने फिर से बाजी मारी है। जियो ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एयरटेल के मुकाबले 5 गुना ज्यादा ग्राहक जोड़े हैं। एयरटेल ने 15 लाख ग्राहक जोड़े जबकि जियो ने 83 लाख ग्राहक जोड़े हैं। आइडिया ने जनवरी में 11.4 लाख ग्राहक जोड़े, वहीं वोडाफोन से 12.8 लाख नए ग्राहक जुड़े।
टेलीकॉम रेगूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने शुक्रवार को ताजा आंकड़े जारी कर बताया कि नई कंपनी जियो लगातार बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में सफल हो रही है। अब उसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 14.62 प्रतिशत हो गई है, जो कि दिसंबर में 13.71 प्रतिशत, नवंबर में 13.08 प्रतिशत, अक्टूबर में 12.39 प्रतिशत और सितंबर में 11.72 प्रतिशत थी।
इस अवधि के दौरान रिलायंस कम्यूनिकेशन ने 21.1 लाख ग्राहक गंवाए तो वहीं एयरसेल ने 34.9 लाख ग्राहक गंवाए हैं। हालांकि, भारती एयरटेल अभी भी 29.16 करोड़ उपभोक्ताओं के साथ भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनी हुई है।
बता दें जनवरी अंत तक मुकेश अंबानी की जियो के उपभोक्ताओं की संख्या 16.83 करोड़ है। दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया के ग्राहकों की संख्या 21.38 करोड़ और तीसरी सबसे बड़ी कंपनी आइडिया सेल्यूलर के ग्राहकों की संख्या 19.76 करोड़ है।




