Archived

Jio Gigafiber, Jiophone 2 लॉन्च, जानें- इसके बारे में सब कुछ

Arun Mishra
5 July 2018 9:41 AM GMT
Jio Gigafiber, Jiophone 2 लॉन्च, जानें- इसके बारे में सब कुछ
x
पुराने जियोफोन को 501 रुपये देकर नया JioPhone 2 ले सकते हैं. हालांकि 501 रुपये इफेक्टिव प्राइस है।

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज एजीएम 2018 (RIL AGM 2018) का आयोजन किया। मुंबई के मातृश्री सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम को आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने संबोधित किया। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने बहुप्रतीक्षित जियो गीगा फाइबर (Jio Giga fiber) और जियो फोन 2 (Jio Phone 2) से पर्दा उठाया।


Jio Giga fiber ब्रॉडबैंड सर्विस है जो कि टीवी के लिए एक सेटअप बॉक्स के साथ आएगा। इंटरनेट सेवा के अलावा इसमें टीवी कॉलिंग फीचर का भी फीचर दिया गया है।
वहीं, आरआईएल एजीएम 2018 (RIL AGM 2018) में आकाश और ईशा अंबानी ने जियो फोन 2 (Jio Phone 2) को भी लॉन्च किया। यह फोन जियो फोन के पहले वाले संस्करण से अपडेटेड वर्जन होगा। जियो मॉनसून हंगामा ऑफर के तहत पुराने जियो फोन को नए जियो फोन से बदल सकते हैं। इसके लिए सिर्फ 501 रुपये देने होंगे। इस ऑफर की शुरुआत 21 जुलाई से हो रही है।

अपनी स्पीच में अंबानी ने जानकारी दी कि Jio Phone के लिए कंपनी फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब एप को भी लॉन्च करेगी। वहीं, जो यूजर्स जियो फोन 2 को खरीदना चाहते हैं वे 15 अगस्त से 2999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
इस फोन ब्लैकबेरी फोन की तरह ही चार नेविगेशन की दी गई हैं. इसमें दो सिम कार्ड लगा सकते हैं। यह फोन KaiOS पर चलता है और मेमोरी वेरिंट की बात करें तो इसमें 512MB रैम के साथ 4GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है जिसके जरिए 128GB तक मेमोरी बढ़ाई जा सकती है।



KaiOS ने हाल ही में गूगल के साथ पार्टनर्शिप की है और इसी वजह से गूगल के ऐप्स इस फोन में चलेंगे। इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें VGA फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा में एलईडी फ्लैश भी दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE और VoWiFI सहित एफएम रेडियो, वाईफाई, जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट दिया गया है। इसके लिए कंपनी ने अपग्रेड ऑफर भी रखा है जिसके तहत पुराने जियोफोन को 501 रुपये देकर नया JioPhone 2 ले सकते हैं. हालांकि 501 रुपये इफेक्टिव प्राइस है।

Next Story