Archived

...तो इस वजह से Snapdeal को हुआ 4,647 करोड़ रुपए का नुकसान

Vikas Kumar
30 April 2018 9:45 AM GMT
...तो इस वजह से Snapdeal को हुआ 4,647 करोड़ रुपए का नुकसान
x
ई- कॉमर्स कंपनी स्नैपडील (Snapdeal) को मार्च 2017 में समाप्त वित्त वर्ष में 4,647 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। स्नैपडील का संचालन करने वाली कंपनी जैस्पर इंफोटेक ने कॉरपोरेट मामलों...

नई दिल्ली : ई- कॉमर्स कंपनी स्नैपडील (Snapdeal) को मार्च 2017 में समाप्त वित्त वर्ष में 4,647 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। स्नैपडील का संचालन करने वाली कंपनी जैस्पर इंफोटेक ने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय को बताया कि 2015-16 में उसे 3,340 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

आलोच्य अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय 1,478.20 करोड़ रुपये की तुलना में 12.6 प्रतिशत कम होकर 1,291.30 करोड़ रुपये पर आ गई। कंपनी ने कहा कि नुकसान बढ़ने का एक कारण साख पर बट्टे के लिए एकबारगी 1,797 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाना है।

वहीं इस मामले पर स्नैपडील के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी लाभदायक विकास की तरफ तेजी से बढ़ रही है जिसका असर वित्त वर्ष 2017-18 के रिजल्ट में देखा जाएगा।

उन्होंने कहा ई-कॉमर्स सेगमेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण स्नैपडील के बिजनेस पर गहरा असर हुआ है। यही वजह है कि अमेजॉन और फ्लिपकॉर्ट जैसी दिग्गज कंपनियां अरबों डॉलर का निवेश कर चुकी हैं, फिर भी उन्हें नुकसान ही उठाना पड़ रहा है।

Next Story