
सुजुकी ने लांच किया GSX-R1000 स्पोर्ट्सबाइक का ऑरिजिनल एडिशन, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली : जापान की वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने भारत में अपनी नई स्पोर्ट्सबाइक GSX-R1000 का ऑरिजिनल एडिशन लांच कर दिया है। सुजुकी के इस बाइक की केवल 33 यूनिट्स ही बनेंगी।
इस बाइक के कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 19.8 लाख रुपए रखी गई है। इसमें आपको कुछ नए अपडेट मिलेंगे लेकिन इसके अलावा इस बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इस बाइक के इंजन की बात करें तो बाइक में 999cc का इंजन लगा है, जो बाइक को 202 bhp की पावर और 118 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक का इंजन 4 सिलिंडर वाला होगा।
वहीँ इस बाइक के फीचर्स में एग्रेसिव लुक और इसके एरोडायनामिक को पहले से इम्प्रूव किया गया है। टायर्स की बात करें तो इस बाइक में RS10 रेडियल टायर्स का भीं इस्तेमाल किया गया है।
इस बाइक में ABS, LED हेडलाइट और टेललाइट साथ ही फुल स्पीडोमीटर दिया गया है। इस इंजन को नई चेसी पर रखा है जोकि छोटी है जिसकी मदद से बाइक की हैंडलिंग हल्की और बेहतर बनती है।




