Archived

सिर्फ 99 रुपए में इन सात शहरों का करें हवाई सफर, इस कंपनी ने पेश किया खास ऑफर

Vikas Kumar
15 Jan 2018 12:07 PM IST
सिर्फ 99 रुपए में इन सात शहरों का करें हवाई सफर, इस कंपनी ने पेश किया खास ऑफर
x
ऑफर आज से शुरू: हवाई यात्रा करने के इच्छुक लोगों के लिए खुशखबरी, सस्ती दरों पर टिकटों के ऑफर्स लाने के लिए पहचान बना चुकी इस एयरलाइन ने एक जबरदस्त ऑफर पेश किया है।

नई दिल्ली : हवाई यात्रा करने के इच्छुक लोगों के लिए खुशखबरी, सस्ती दरों पर टिकटों के ऑफर्स लाने के लिए अपनी पहचान बना चुकी एयर एशिया इंडिया ने फिर से एक जबरदस्त ऑफर पेश किया है। ऑफर आज से शुरू हो चुका है।

कंपनी के इस स्कीम के तहत सात रूटों पर बेस फेयर 99 रुपये या इसके आसपास से शुरू होंगे। एयर एशिया ने रविवार रात को ऐलान किया कि वह भारत के सात बड़े शहरों में बेहद कम किराए में सफर करवाएगी।

इस ऑफर के मुताबिक, एयर एशिया इंडिया ने जिन सात शहरों के लिए ये ऑफर पेश किया है, उसमें बेंगलुरू, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, नई दिल्ली, पुणे, रांची शामिल हैं। इसका बेस फेयर टिकट 99 रुपए के आसपास या उससे थोड़ा बहुत ज्यादा होगा।

कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यात्री सोमवार से 21 जनवरी तक इस ऑफर के तहत टिकट बुक करा सकते हैं। और यात्री 15 जनवरी से 31 जनवरी तक यात्रा कर सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी ने विदेश की हवाई सफर के लिए भी कुछ ऑफर पेश किए है।

कंपनी के ऑफर के तहत इंटरनेशल फ्लाइट की टिकट बेस फेयर 1499 रुपए से शुरू हैं। इसमें ऑकलैंड, बाली, बैंकॉक, कुआलालंपुर, मेलबर्न, सिंगापुर और सिडनी का हवाई सफर किया जा सकता है।

आपको बता दें एयर एशिया को देश में सुविधाएं देते हुए तीन साल हो चुके हैं। एयर एशिया इंडिया में टाटा संस की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है, बाकी 49 प्रतिशत शेयर्स एयर एशिया इन्वेस्टमेंट लिमिटिड ऑफ मलेशिया के पास हैं।

Next Story