Archived

टॉप -5 यूटिलिटी व्हीकल: बिक्री में महिंद्रा बुलेरो ने इनोवा को पछाड़ा

टॉप -5 यूटिलिटी व्हीकल: बिक्री में महिंद्रा बुलेरो ने इनोवा को पछाड़ा
x
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के यूटिलिटी वाहन बुलेरो ने बिक्री को लेकर इस साल इनोवा को पछाड़कर एक स्थान का गेन किया है

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के यूटिलिटी वाहन बुलेरो ने बिक्री को लेकर इस साल इनोवा को पछाड़कर एक स्थान का गेन किया है. अब बुलेरो ने टॉप फाइव में अपना स्थान बना लिया है. अब यह गाड़ी टॉप पांच यूटिलिटी वीइकल्स की लिस्ट में तीसरी पोजिशन पर है. हाल ही खत्म हुए वित्त वर्ष के सेल्स फिगर्स को सियाम यानी सोसायटी आॅफ इंडियन आॅटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स ने जारी किया है.


बोलेरो ने टोयोटा की पॉप्युलर एसयूवी इनोवा को पछाड़कर चौथे स्थान पर धकेल दिया है। आइए, नजर डालते हैं पिछले वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा बिके टॉप पांच यूटिलिटी वीइकल्स पर...

1. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा: 148,462 यूनिट्स

2. ह्यूंदै क्रेटा: 107,136 यूनिट्स

3. महिंद्रा बोलेरो: 85,368 यूनिट्स

4. टोयोटा इनोवा: 74,137 यूनिट्स

5. मारुति सुजुकी अर्टिगा: 66,141 यूनिट्स

बताते चलें कि 2016-17 वित्त वर्ष में बोलेरो की कुल 69,328 यूनिट्स बिकी थीं और यह लिस्ट में ब्रेजा, क्रेटा और इनोवा के बाद तीसरे स्थान पर रही थी. अब बुलेरो ने अपना स्थान गेन कर इनोवा के सामने चुनौती पेश की है.

शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story