Archived

भारत में जल्द लांच होगी Triumph की टाइगर 1200 बाइक, जानिए कीमत और खास फीचर्स

Vikas Kumar
14 April 2018 3:30 PM IST
भारत में जल्द लांच होगी Triumph की टाइगर 1200 बाइक, जानिए कीमत और खास फीचर्स
x
ब्रिटिश सुपरबाइक निर्माता कंपनी ट्रायंफ (Triumph) जल्द ही भारत में अपनी नई ट्रायंफ टाइगर 1200 बाइक को लांच कर सकती है। बताया जा रहा कंपनी इस नई बाइक को मई-जून तक पेश कर सकती है।

नई दिल्ली : ब्रिटिश सुपरबाइक निर्माता कंपनी ट्रायंफ (Triumph) जल्द ही भारत में अपनी नई ट्रायंफ टाइगर 1200 बाइक को लांच कर सकती है। बताया जा रहा कंपनी इस नई बाइक को मई-जून तक पेश कर सकती है।

ट्रायंफ टाइगर 1200 बाइक के कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत लगभग 18 लाख रुपए हो सकती है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत करीब 21 लाख के अासपास हो सकती है। हालांकि कंपनी की तरफ से इस बाइक की कीमत के बारे में कोई जानकारी नही मिली है।

दुनियाभर में ट्रायंफ टाइगर 1200 बाइक 6 वेरियंट्स में उपलब्ध होगी। जिसमें चार XR वेरियंट्स और दो ऑफ-रोड फोकस्ड XC वेरियंट्स होंगे। वहीं इसके इंजन की बात करें तो इस बाइक में 1215cc का इंजन लगा होगा, जो इंजन को 9,350rpm पर 141bhp की पावर और 7,600 rpm पर 122Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

गौरतलब है भारत में अब लोग हैवी इंजन वाली बाइक्स की सवारी करना ज्यादा पसंद करने लगे हैं, आलम यह है कि कार से महंगी बाइक के दीवानों की तादाद बढ़ती जा रही है। माना जा रहा है ट्रायंफ टाइगर 1200 का मुकाबला BMW R 1200 GS से होगा। इस बाइक की कीमत 17.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

Next Story