Archived

वीडियोकॉन-ICICI बैंक लोन केस: चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के खिलाफ CBI जांच शुरू

Vikas Kumar
31 March 2018 1:48 PM IST
वीडियोकॉन-ICICI बैंक लोन केस: चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के खिलाफ CBI जांच शुरू
x
वीडियोकॉन-ICICI बैंक लोन मामले में आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक की सीएमडी चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के खिलाफ सीबीआई ने प्रांरभिक जांच का मामला दर्ज कर लिया है।

नई दिल्ली : वीडियोकॉन-ICICI बैंक लोन मामले में आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक की सीएमडी चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के खिलाफ सीबीआई ने प्रांरभिक जांच का मामला दर्ज कर लिया है। सीबीआई की प्रांरभिक जांच में दीपक कोचर के अलावा वीडियोकॉन ग्रुप के मामिक वेणुगोपाल धूत और अन्य के नाम शामिल हैं।

जांच एजेंसी वीडियोकॉन ग्रुप और दीपक कोचर के बीच संबंधो और वीडियोकॉन ग्रुप को मिले हजारों करोड़ रुपये के लोन की जांच करेगी। आरंभिक जांच के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जा सकता है।

सीबीआई की प्रांरभिक जांच में चंदा कोचर का नाम नहीं है। गौरतलब है कि बीते कुछ हफ्तों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि आईसीआईसीआई बैंक ने वीडियोकॉन को दिए गए लोन में कथित तौर पर भ्रष्टाचार किया है। हालांकि बैंक की ओर से चंदा कोचर का बचाव किया गया था।

बैंक ने कहा था कि वीडियोकॉन को कंसोर्टियम ऑफ लेंडर्स के पार्ट के तौर पर 3250 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई थी। साथ ही आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि बैंकों के समूह का नेतृत्व उसने नहीं किया था।

Next Story