Archived

Vodafone ने पेश किए दो नए धमाकेदार प्लान, JIO-Airtel को कड़ी टक्‍कर

Vikas Kumar
1 May 2018 4:26 PM IST
Vodafone ने पेश किए दो नए धमाकेदार प्लान, JIO-Airtel को कड़ी टक्‍कर
x
Vodafone भी रिलायंस Jio और Airtel के बीच चल रही प्राइस वॉर की 'जंग' के बीच दो नए धमाकेदार प्लान लेकर आई है। इससे JIO-Airtel को कड़ी टक्‍कर मिलेगी।

नई दिल्ली : Vodafone भी रिलायंस Jio और Airtel के बीच चल रही प्राइस वॉर की 'जंग' के बीच दो नए धमाकेदार प्लान लेकर आई है। वोडाफोन ने दो नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। माना जा रहा है इससे JIO-Airtel को कड़ी टक्‍कर मिलेगी।

वोडाफोन का ये प्लान रिलायंस जियो और एयरटेल के प्लान पर भारी पड़ रहा है। इस प्लान की तुलना जियो और एयरटेल के प्लान से करने पर आपको साफ-साफ दिख जाएगा कि वोडाफोन का प्लान लेना आपके लिए फायदे का सौदा है।

दरअसल Vodafone ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 511 रुपये और 569 रुपये कीमत वाले दो नए रीचार्ज पैक उतारे हैं। 84 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में आपको भरपूर डेटा मिल रहा है। हालांकि ये प्लान खास सर्किल में ही उपलब्ध है।

विभिन्न सर्कल में उतारे गए ये प्लान रिलायंस जियो और एयरटेल के प्लान को टक्कर देंगे। इन प्लान की ख़ासियत इनके साथ आने वाली वैधता है। दोनों ही पैक में 84 दिन की वैधता दी गई है लेकिन इन्हें चुनिंदा सर्कल के ग्राहक ही इस्तेमाल कर पाएंगे।

Vodafone के 511 रुपये वाले प्रीपेड पैक की बात करें तो इसमें लोकल, एसटीडी कॉल की सेवाएं, 100 एसएमएस हर दिन और 2 जीबी 3जी/4जी डेटा प्रतिदिन होगी। यानी, कुल 84 दिन की वैधता के साथ 511 रुपये में 168 जीबी डेटा मिलेगा।

वहीं, 569 रुपये वाला प्लान यूज़र को समान सेवाओं के साथ अतिरिक्त डेटा देगा। इस प्लान में यूज़र 3 जीबी 3जी/4जी डेटा का लाभ हर दिन उठा पाएंगे। यानी, इस कीमत में ग्राहक को कुल 252 जीबी डेटा मिलेगा। इसकी वैधता भी 84 दिन की होगी। लेकिन ग्राहक को ध्यान रहे, 511 रुपये और 569 रुपये वाले प्लान महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात और केरल में ही लागू होंगे।

प्रतियोगी कंपनियों के ऑफर की बात करें तो वोडाफोन ने ये प्लान JIO के 448 रुपए वाला प्लान और Airtel के 499 रुपए वाले प्लान से टक्कर लेने के लिए लॉन्च किया है। जियो के प्लान की वैधता भी 84 दिनों की है तो एयरटेल के प्लान की वैधता 82 दिनों की है। वहीं एयरटेल के 499 के प्लान में यूजर्स को रोजाना 2 जीबी 3जी/4जी डेटा के साथ वॉयस कॉलिंग व एसएमएस की सुविधा मिलती है।

Next Story