Archived

Vodafone का नया 'रेड टुगेदर' प्लान, मिलेगा ये सब कुछ

Ekta singh
30 Nov 2017 10:28 AM IST
Vodafone का नया रेड टुगेदर प्लान, मिलेगा ये सब कुछ
x
रेड टुगेदर एक ऐसा प्लान है जिसके जरिए एक सिंगल बिल में ही ग्रुप के लिए भुगतान किया जा सकता है.

नई दिल्ली: वोडाफोन ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए नया रेड टूगेदर प्लान पेश किया है. इस नए प्लान का फायदा फैमिली जैसे ग्रुप को मिलेगा. अगर ग्रुप के सभी लोगों के लिए एकसाथ बिल का भुगतान किया जाता है तो कंपनी का दावा है कि इस प्लान में ग्राहक की 20 फीसदी तक बचत होगी.

इसके साथ ही ग्राहकों को 20GB अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा. रेड टुगेदर एक ऐसा प्लान है जिसके जरिए एक सिंगल बिल में ही ग्रुप के लिए भुगतान किया जा सकता है.

जैसा कि ये प्लान ग्रुप जैसे फैमिली के लिए है, इसके तहत यूजर चाहे तो अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के वोडाफोन नंबर को इसके लिए चुन सकते हैं. यानी आप एक बिल साइकिल में अपने साथ-साथ कुछ लोगों के वोडाफोन नंबर को जोड़ सकते हैं जिसके लिए सिंगल बिल जेनरेट होगा.

इच्छुक ग्राहक किसी भी नए रेड पोस्टपेड प्लान पर वोडाफोन के रेड टुगेदर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. रेड बेसिक प्लान की शुरुआत 399 रुपये से होती है.

कंपनी का कहना है कि इस प्लान का फायदा फिलहाल आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, जम्मू और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश सर्किल के ग्राहक नहीं उठा पाएंगे.

वोडाफोन रेड बेसिक प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, STD, नेशनल रोमिंग में फ्री इनकमिंग, 10GB डेटा और डेटा रोल ओवर (मैक्जिमम 200GB बिना यूज किया हुआ डेटा आगे बढ़ाना) मिलेगा.

इससे पहेल वोडाफोन ने दिल्ली-एनसीआर के प्री-पेड ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड कॉल और डेटा वाला नया प्लान पेश किया था. वोडाफोन का ये प्लान 199 रुपये का है.

199 रुपये वाले इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल के साथ 1GB डेटा मिलेगा. लोकल और एसटीडी कॉल की लिमिट हर दिन 250 मिनट और हर हफ्ते 1,000 मिनट की होगी. अगर ग्राहक इस सीमा को लांघेंगे तो उन्हें 30 पैसा प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा.

वोडाफोन ने ये भी जानकारी दी है कि 7 दिनों के पीरियड में कोई भी कॉल 300 यूनिक नंबरों से ज्यादा में नहीं किए जा सकते. यदि 300 नंबरों का आंकड़ा पार होता है तो बचे हुए वैलिडिटी के लिए कॉल में 30 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा.


Next Story