Archived

मोदी जी आप कड़ी कार्यवाही करते तो नीरव मोदी और मेहुल चौकसी आज न्यूयॉर्क में नहीं भारतीय जेलों में पड़े होते

मोदी जी आप कड़ी कार्यवाही करते तो नीरव मोदी और मेहुल चौकसी आज न्यूयॉर्क में नहीं भारतीय जेलों में पड़े होते
x
मोदी जी कल कह रहे है कि वित्तीय अनियमितताओ पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी जनता के पैसों की लूट बर्दाश्त नही की जाएगी.... ब्ला,ब्ला,ब्ला........मोदी जी यदि आपने कड़ी कार्यवाही की होती तो नीरव मोदी और मेहुल चौकसी आज न्यूयॉर्क में मौज नही मना रहे होते भारतीय जेलों में पड़े सड़ रहे होते

आपको तो याद नही होगा लेकिन फिर भी आपको याद दिला दू कि जनवरी 2017 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नीरव मोदी और गीतांजलि ज्वेलर्स पर एक साथ छापे मारे थे और जैसे आप कह रहे है उनके खातों में अनेक वित्तीय अनियमितताए दर्ज की थी.
2017 में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की फर्म पर एक साथ छापा मारने का अर्थ यही था कि दोनों की कंपनियों में लगातार गलत काम किया जा रहा था, उसके बावजूद आपने 'अपने मेहुल भाई' को भगा देने में पूरा सहयोग किया.
जनसत्ता ने जो खबर उस वक़्त दी थी उसके आखिरी में लिखा है 'सूत्रों के मुताबिक, ऐसा संदेह है कि मोदी की कंपनियों को फर्जी कंपनियों से RTGS (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) के जरिए पैसे भेजे गए थे', अब यह वित्तीय अनियमितता नही है तो ओर क्या है जिसका पता आपको 2017 की शुरुआत में ही चल गया था.
गिरीश मालवीय
Next Story