Archived

गुजरात चुनाव को लेकर सरकार से मृणाल पांडे और शाहिद सिद्दीकी का बड़ा सवाल!

गुजरात चुनाव को लेकर सरकार से मृणाल पांडे और शाहिद सिद्दीकी का बड़ा सवाल!
x

गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव साथ साथ होने थे लेकिन चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के लिए अधिसूचना जारी की गुजरात के लिए नहीं. तो इस पर वरिष्ठ पत्रकार मृणाल पांडे ने सरकार से बड़ा सवाल पूंछा है.


मृणाल पांडे ने पूंछा कि अगर सिर्फ 2 राज्यों में भी एक साथ चुनाव करवा पाना असंभव है,तब सारे राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव एक साथ करवाना किस तरह संभव होगा?




वास्तव में अगर बात की जाय तो प्रश्न तो वाजिब बनता है क्योंकि सरकार बार बार एक ही बात दोहरा रही है कि सभी विधनासभा ओर लोकसभा के चुनाव साथ साथ कराएँ जायं. लेकिन किस हडबडी के तहत ये निर्णय नहीं हो पा रहा है की गुजरात चुनाव कब होंगे तो ये एक संसय तो उत्पन्न करता है.


नई दुनिया के संपादक और पूर्व राज्यसभा सांसद शहीद सिद्दीकी ने भी इस बात का समर्थन किया और बोले ये बात सत्य है. और में हमेशा सत्य का ही पक्षधर रहा हूँ.



Next Story