Archived

सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, 6 घायल

Arun Mishra
18 Feb 2018 12:47 PM GMT
सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, 6 घायल
x
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो पुलिस जवान शहीद हो गए तथा छह अन्य घायल हो गए हैं. सुकमा के जंगलों में 6 घंटे से मुठभेड़ चल रही है. सभी घायल जवानों को हेलीकाप्टर की मदद से रायपुर लाया जा रहा है. एऩकाउंटर में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मार गिराने का दावा किया गया है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों की अगुवाई कुख्यात नक्सली हिडमा कर रहा था.
नक्सल ऑपरेशन के स्पेशल डीजी डीएम अवस्थी ने एबीपी न्यूज़ से फोन पर बातचीत में बताया कि कल से ऑपरेशन के लिए टीम निकली थी. इस टीम में करीब 100 जवान शामिल थे. अवस्थी ने बताया कि ऑपरेशन में गई टीम का सामना सुकमा में मौजूद नक्सलियों के बटालियन नंबर 1 से हो गया. जिसकी वजह से इतनी देर तक गोलीबारी चली.
डीजी अवस्थी ने बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने का दावा भी किया. आपको बता दें नक्सलियों के बटालियन नंबर एक को सबसे ज्यादा मजबूत माना जाता है. इस बटालियन को हिडमा लीड करता है. जो बस्तर के कई बड़े नक्सली हमले का मास्टरमाइंड है.
Next Story