
प्रवीन तोगड़िया का फिर दूसरा जबाब, हज सब्सिडी पर बोले यह बात!

विश्व हिन्दू परिषद नेता डॉ प्रवीन तोगड़िया ने फिर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हज सब्सिडी निरस्त करने का निर्णय हिन्दुओं के दबाब में लिया गया है, देर आये दुरस्त आये. यह बात उन्होंने ट्विट करके कही.
प्रवीन तोगड़िया ने कहा कि सरकार ने हज़ सब्सिडी कैंसिल की,अभिनन्दन, स्वागत है. देर आएँ,दुरुस्त आएँ. हिंदुओं के दबाव में लिया यह कदम अब राम मंदिर और गोहत्याबंदी कानून इसी सत्र में बनाकर आगे जाएगा,ऐसी आशा की जाती है. हज़ के बचे रुपियों से कुछ हिंदू बच्चियों की शिक्षा तो होगी.
प्रवीन तोगड़िया ने कहा कि पीड़ा अंतरात्मा को हुयी है. अब सभी अपनी अपनी अंतरात्मा से पूछें कि सत्य और धर्म को इस तरह दबाने, सताने की वेदना क्या होती है. हिंदू दुखी होता है तो वह आक्रोशित भी होता है. अब समय आया, भगवान् महादेव तुरंत अपनी तीसरी आँख खोलें, भगवान् विष्णु फिर से सुदर्शन चलाएँ, देवी भगवती अपने सहस्त्र हस्तों से धर्म के शत्रुओं का विनाश करें, हिन्दुओं का दमन, किसानों की आत्महत्याएँ, बेरोजगारों का दुःख कब तक ? कब तक आवाज़ दबाएंगे?
