Archived

जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, लिख दिया हेप्पी बर्थ-डे पूजा

Arun Mishra
22 May 2018 5:57 AM GMT
जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, लिख दिया हेप्पी बर्थ-डे पूजा
x
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट सोमवार देर रात किसी ने हैक कर ली और उस पर बर्थ-डे पूजा लिख दिया
नई दिल्ली : जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट सोमवार देर रात किसी ने हैक कर ली और उस पर बर्थ-डे पूजा लिख दिया। अभी किसी हैकर ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। इस पर यूनिवर्सिटी प्रशासन का भी कोई जवाब नहीं आया है। साल के शुरुआत में गृह, रक्षा, कानून और लेबर मंत्रालय की वेबसाइट पर सायबर हमले हुए थे।
यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के होम पेज पर ब्लैक बैकग्राउंड पर 'हेप्पी बर्थ-डे पूजा' लिखा था। नीचे लिखा था योर लव। सुबह करीब साढ़े सात बजे वेबसाइट दुरुस्त कर दी गई। वेबसाइट का मेंटेनेंस करने वाली संस्था नेशनल इनफॉर्मेशन सेंटर (एनआईसी) ने इसे तकनीकी खामी बताया है।
आपको बता दें बीते साल जनवरी में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और इंडियन स्पेशल फोर्स यूनिट कॉम्बेटिंग टेरर एक्टिविटी की वेबसाइट भी हैकर्स के निशाने पर रही थी। हालांकि, खबर लगते ही कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी) ने इन वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया गया था।
Next Story