लाइफ स्टाइल

आपके बजट में धूम मचाने आया Vivo S17e फीचर्स, कीमत और बहुत कुछ

Anshika
6 May 2023 8:17 AM GMT
आपके बजट में धूम मचाने आया Vivo S17e फीचर्स, कीमत और बहुत कुछ
x
Vivo S17e Launch Date: विवो हर अपना कोई ना कोई नया मोबाइल लांच करता ही रहता है ऐसे में अब मई के महीने में विवो अपना एसएस सीरीज पेश करने वाला है यह सीरीज में 2 स्मार्टफोन S17e और S17 Pro को लॉन्च किए जाने की संभावना है।

Vivo S17e Launch Date: विवो हर अपना कोई ना कोई नया मोबाइल लांच करता ही रहता है ऐसे में अब मई के महीने में विवो अपना एसएस सीरीज पेश करने वाला है यह सीरीज में 2 स्मार्टफोन S17e और S17 Pro को लॉन्च किए जाने की संभावना है।

अभी तक कंपनी ने इस मोबाइल के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन इसमें से एक S17E को Google Play कंसोल पर लिस्ट कर दिया गया है। Vivo S17e को मॉडल नंबर V2285A के साथ Google Play कंसोल पर लिस्ट किया गया है।

हालांकि इस लिस्टिंग में फोन के किसी फीचर या स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यहां फोन के नाम Vivo S17E का खुलासा हुआ है।लॉन्च से पहले Vivo S17e को हाल ही में 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया था, जिससे इसकी 80W फास्ट चार्जिंग क्षमता का पता चला था। अब, यह मॉडल नंबर V2285A के साथ दिखाई दिया है।

पिछले एक लीक के मुताबिक, S17e मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 द्वारा संचालित होगा। जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया है। लॉन्चिंग डेट नजदीक आने की वजह से लीक के जरिए स्पेसिफिकेशन का खुलासा होता रहा है।

Vivo S17e के संभावित स्पेसिफिकेशन

फिलहाल, कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर इस अपकमिंग फोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, खबरों की माने तो वीवो का यह स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट AMOLED डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। डिवाइस में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर होने की संभावना है। स्टोरेज को लेकर कहा गया है कि Vivo S17e में कम से कम 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड मेमोरी देने की उम्मीद है।

डिवाइस आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलेगा।वहीं, कंपनी अभी भी सीरीज लॉन्च से जुड़ी किसी घोषणा का इंतजार कर रही है। इस फोन के लीक हुए स्पेसिफिकेशन आप आगे पढ़ सकते हैं

कैमरे के मोर्चे पर बात करें तो संभावना है कि वीवो S17e में 50MP के प्राइमरी कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही फोन को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से 80W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है।

Vivo S17e स्मार्टफोन से जुड़े लीक्स को देखते हुए इस मोबाइल फोन को AMOLED पैनल पर डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है, जो पंच-होल डिजाइन पर बनाया जा सकता है। वहीं अब सामने आई रिपोर्ट्स में सामने आया है कि यह स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगा।इस सीरीज के तहत Vivo S17, Vivo S17 Pro और Vivo S17e मॉडल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Next Story