यशवंत सिन्हा ने दिया मोदी और अमित शाह को नया नाम, सुनकर उड़ जायेंगे होश
नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा का मोदी सरकार पर हमला तेज होता जा रहा है. अर्थव्यवस्था पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तुलना महाभारत के दुर्योधन और दुशासन से की. बीते दिन सिन्हा की तुलना शल्य से करते हुए पीएम मोदी ने हमला बोला था.
यशवंत सिन्हा ने कहा कि में शल्य नहीं हूँ भीष्म हूँ. में द्रोपदी के चीर हरण की तरह अर्थव्यवस्था का चीर हरण नहीं दूंगा. भारत की अर्थव्यवस्था बुरी तरह लडखडा गयी है.
यशवंत सिन्हा ने कहा कि महाभारत में तो कई और भी रोल थे जिनमें सबसे ज्यादा मशहूर रोल दुर्योधन और दुशासन का था. उनका रोल से सम्बोधन पीएम मोदी और अमित शाह की और इशारा था. सिन्हा ने अब मोदी और अमित शाह का नया नामकरण कर दिया है.
आपको बता दें कि यशवंत सिन्हा के हमलावर रुख करने से पूरी बीजेपी बौखला गई है. यह आवाज विपक्ष की नहीं सत्ता पक्ष के ही सदस्य की है. सरकार अब जीएसटी की काउंसलिंग की मीटिंग कर रही है. जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते है.