
Archived
पीएम ,सीएम , जज और अब हिंदूवादी नेता भी रो रहे है, तो मौज में है कौन?
शिव कुमार मिश्र
16 Jan 2018 6:36 PM IST

x
हमारे देश में हर समय हर्षोल्लास का माहौल बना रहता था, आज उस देश में रोने की एक परम्परा डाल दी गई है, जहाँ प्रधानमन्त्री , मुख्यमंत्री , जज , जनता और अब नेता भी मीडिया और सरेआम रोने लगे है, सब अपनों को असुरक्षित बता रहे है तो सुरक्षित है कौन? और इनको रुलाने का श्रेय आखिर किसको जाता है.
बीते लगभग साढ़े तीन साल के शासन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार रो दिए . यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जब मुकद्दमा लिखा गया तो वो सरेआम लोकसभा में रो पड़े , देश के मुख्य न्यायाधीश महोदय भाषण देते समय अपनी समस्या को लेकर रो पड़े. आज हिंदूवादी सरकार में हिन्दुओं के पुरोधा डॉ प्रवीन तोगड़िया भी रो पड़े. जनता भी रो रही है. रोटी रोजगार की भारी कमी है. आखिर कौन एसा आदमी है जो खुश नसीब है.
इस सबका जिम्मेदार कौन है. शासक या जनता? जबाब दो?
Tags#प्रवीन तोगड़िया

शिव कुमार मिश्र
Next Story