Archived

अब हार्दिक पटेल ने यह कहकर मचाई खलबली, उड़े होश

अब हार्दिक पटेल ने यह कहकर मचाई खलबली, उड़े होश
x

पाटीदार अमानत नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात चुनाव के दौरान यह कहकर सनसनी फैला दी. हार्दिक बोले अभी तो 3550 VVPAT मशीनें फेल हुईं आगे आगे देखो क्या होता है. बीजेपी गुजरात चुनाव जितने के लिए कुछ भी कर सकती है.

हार्दिक पटेल ने चुनाव आयोग के पहले लेवल टेस्‍ट में ही 3550 VVPAT मशीनें फेल हुईं. में दावे के साथ कह सकता हूँ कि भाजपा गोलमाल करके ही अब चुनाव लड़ेगी.

हार्दिक पटेल ने कहा कि पिछले 22 साल में जीतने भी जन आंदोलन गुजरात में हुए है. इसमे बीजेपी सरकारने किसी भी जन आंदोलन की एक भी मांग स्वीकृत नहि की.

हार्दिक पटेल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट देने का हमारा प्रयोग पूरी तरह असफल और विनाशकारी साबित हुआ. पटेल ने कहा दो व्यक्ति के विकास के लिए क्या करोड़ों लोगों को परेशान किया जा सकता हैं. यह बीजेपी के चाल है.

हार्दिक बोले लोग कहते थे एक दिन क्रांति ज़रूर आएगी. यह बोला जाता था. लेकिन सच हो गया गुजरात में क्रांति आ गई है आने वाले चुनाव में यह सैलाब बनकर बीजेपी पर टूट पड़ेगी और भाजपा उसमें बह जाएगी.

Next Story