Archived

LIVE : गुजरात निकाय चुनाव रुझान और नतीजे परिणाम, कांग्रेस 8 पर बीजेपी 9 पर जीते, बीजेपी 42 तो कांग्रेस 27 पर आगे

LIVE : गुजरात निकाय चुनाव रुझान और नतीजे परिणाम, कांग्रेस 8 पर बीजेपी 9 पर जीते, बीजेपी 42 तो कांग्रेस 27 पर आगे
x
गुजरात में 74 नगर पालिका में 17 फरवरी को वोटिंग हुई थी.

गुजरात की 74 नगरपालिकाओं के लिए हुई वोटिंग के नतीजे आज (सोमवार) आएंगे. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरु हो चुकी है. थोड़ी ही देर में शुरुआती रुझान भी मिलने लगेंगे. बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद निकाय के लिए 17 फरवरी को 74 नगरपालिकाओं, दो जिला पंचायत, 17 तालुका पंचायत और करीब 1400 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण वोटिंग संपन्न हुई थी. दाहोद में सबसे ज्यादा 76.67 प्रतिशत मतदान हुआ था.

ताजा रुझानों के अनुसार बीजेपी को 42 और कांग्रेस को 27 स्थान पर बढत मिली है जबकि निर्दलीय भी अपनी उपस्तिथि दर्ज कर 3 स्थान बढत बनाये हुए है, बीजेपी को 9 स्थान पर जीते तो कांग्रेस भी 8 स्थान पर जीता गई है कांग्रेस बीजेपी को कड़ी टक्कर दे गई.

वहीं राजकोट में सबसे कम 50.17 प्रतिशत मतदान हुआ था. बता दें कि गुजरात की 75 नगरपालिका के लिए चुनाव होना था लेकिन एक नगरपालिका में निर्विरोध उम्मीदवार का चयन हो गया. अमरेली जिले की जाफराबाद सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बिना मतदान के विजय घोषित किए जा चुके हैं. उनके खिलाफ किसी उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नहीं किया था.

निकाय चुनाव में बीजेपी की ओर से 1934, कांग्रेस की ओर से 1783 उमीदवार मैदान में थे. 1793 निर्दलीय उमीदवार भी चुनावी मैदान में थे. इन चुनावों के लिए कुल 2763 मतदान केंद बनाए गए थे जिसमें से 530 को संवेदन और 95 अति संवेदनशील घोषित किया गया था. 15,000 से ज्यादा मतदानकर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया था.
साल 2016 में गुजरात की 123 नगरपालिकाओं में हुए चुनाव में बीजेपी ने 107 सीटों पर कब्जा किया था. लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है हालांकि वह राज्य की सत्ता की चाबी अपने हाथ में रखने में कामयाब हुई लेकिन 22 सालों में पहली बार कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी.

Next Story