Archived

यशवंत सिन्हा के झटके से फिर बीजेपी चारों खाने चित्त, कौन देगा जबाब?

यशवंत सिन्हा के झटके से फिर बीजेपी चारों खाने चित्त, कौन देगा जबाब?
x

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और वित्त मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने फिर एक जोरदार सवाल उछालकर मोदी सरकार को फिर से कटघरे में खड़ा कर दिया. सिन्हा ने पूंछा है कि मोदी अपनी जीएसटी पर गुजरात में वोट क्यों नहीं मांगते?


यशवंत सिन्हा ने कहा है कि नोटबंदी, जीएसटी सफल हो गई है तो भाजपा गुजरात में इसी की सफलता के नाम पर वोट क्यों नहीं मांगती ? इधर उधर की बात कर जनता से वोट क्यों मांगते हो. जब हमारी योजना कामयाब हो तो उसी पर वोट मांगना उसका हक़ होता है.



बीते दिनों से यशवंत सिन्हा सरकार पर तीखे और गंभीर सवाल खड़े कर सरकार को घेरते नजर आये है. इस बार का भी हमला जोरदार बोला है. हालांकि सिन्हा अभी भी भारतीय जनता पार्टी के थिंक टेंक है. बीते दिन भी एक ट्विट कर सवाल किया था.




Next Story