Archived

प्रद्युम्न मर्डर केस में एक और ट्विस्ट, सामने आया कंडक्टर के मामा का ऑडियो क्लिप और फिर घूम गई पूरी कहानी

Vikas Kumar
21 Nov 2017 3:00 PM IST
प्रद्युम्न मर्डर केस में एक और ट्विस्ट, सामने आया कंडक्टर के मामा का ऑडियो क्लिप और फिर घूम गई पूरी कहानी
x
प्रद्युम्न ठाकुर मर्डर केस को लेकर आए दिन रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच अब आरोपी कंडक्टर अशोक और आरोपी छात्र के रिश्तेदारों के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल...

हरियाणा : प्रद्युम्न ठाकुर मर्डर केस को लेकर आए दिन रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच अब आरोपी कंडक्टर अशोक और आरोपी छात्र के रिश्तेदारों के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। जिससे पूरी कहानी फिर घूमता हुआ दिख रहा है।

वायरल हो रहे इस ऑडियो में आरोपी कंडक्टर अशोक का मामा ओपी चोपड़ा आरोपी छात्र के एक रिश्तेदार से बातचीत कर रहा है। इस बातचीत में आरोपी कंडक्टर का मामा कह रहा है कि अशोक को तो सीबीआई से क्लीन चिट मिली है और वो छूठ जाएगा। अशोक को निकल जाने दे फिर मैं तुम्हारे साथ आ जाउंगा।

ऑडियो में कंडक्टर अशोक कुमार के मामा ओपी चोपड़ा कह रहा है कि हम इस मामले को घुमा देंगे और सारा दोष स्कूल पर डाल देंगे। ऑडियो वायरल होने के बाद अशोक के मामा को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है। ये है दोनों आरोपियों के रिश्तेदारों की कथित बातचीत का ऑडियो।

युवक- नमस्ते

ओपी चोपड़ा- ऐसा है अभी इतनी जल्दबाजी मत करो

युवक- हां जी

ओपी चोपड़ा- इनको अपनी इनवेस्टिगेशन करने दो। अभी इनको छेड़ना ठीक नहीं है।

युवक- CBI वालों को

ओपी चोपड़ा- हां, इनको छेड़ना अभी ठीक नहीं है।

युवक- हम तो कुछ नहीं कर रहे। हम तो नजदीक नहीं जा रहे उनके।

ओपी चोपड़ा- हां, उनसे कुछ कहने की जरूरत नहीं है। अभी एक लड़का वेरीफाई किया है।

युवक- अच्छा

ओपी चोपड़ा- और स्कूल प्रशासन भी आएगा कटघरे में।

युवक- सब कुछ स्कूल प्रशासन ने किया है।

ओपी चोपड़ा- हां, हां तसल्ली कर, मैं सबको निकाल लूंगा।

युवक- ठीक है जी।

ओपी चोपड़ा- एक बार अशोक को निकाल लेने दे मुझे। नहीं तो ये मामला गड़बड़ हो जाएगा।

युवक- हम तो कुछ नहीं कर रहे। हम तो चुप बैठे हैं। CBI कर रही है।

ओपी चोपड़ा- नहीं, नहीं, सीबीआई तो कर रही है। भाई साहब को कह दे अभी थोड़ा रुक जाओ।

युवक- ठीक है जी।

ओपी चोपड़ा- अशोक निकल जाएगा वहां से क्लीन चिट दे रही है सीबीआई,

युवक- दे रही है।

ओपी चोपड़ा- अशोक को निकल जाने दे फिर मैं तुम्हारे साथ आ जाउंगा।

युवक- वो दूसरा लड़का कौन था।

ओपी चोपड़ा- साथ ही था उसके कल आया था सोहना।

युवक- हां, सोहना लाए थे लड़के को।

ओपी चोपड़ा- कबूल कर अपना, निशानदेही कर ली जिस दुकान से चाकू खरीदा था वो बता दी, जहां छुपाया था वो बता दी, वो तो अपने आप क्रिमिनल बन गए।

ओपी चोपड़ा- तो अभी थोड़ा सा रुक जाओ मामला गर्म है। थोड़ा ठंडा होने दे इसको।

युवक- ठीक है जी, एक बार मिल लो फोन पर सारी बात समझ नहीं आ रही। मैं दिन में मिल लूं आपसे।

ओपी चोपड़ा- किस से।

युवक- आपसे।

ओपी चोपड़ा- नहीं, मैं मिल भी नहीं पाऊंगा मैं बिज़ी हूं। घर पर नहीं हूं आज।

युवक- अच्छा घर नहीं हो।

ओपी चोपड़ा- रात 11 बजे तक मीडिया ने घेर रखा है।

युवक- अच्छा घर पर ही।

ओपी चोपड़ा- हां घर पर ही। मेरे सामने मतलब आइयो ना। मामला गड़बड़ हो जाएगा।

युवक- ठीक है जी।

ओपी चोपड़ा- बता दूंगा, ऐसी कोई बात नहीं है।

युवक- ठीक है जी मदद करना हमारी थोड़ी इसमें।

ओपी चोपड़ा- हां, हां बिलकुल करेंगे।

युवक- ठीक है जी।

Next Story