हिमाचल चुनाव 2017 : कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, किसे मिला कहाँ से टिकिट
हिमाचल प्रदेश में आगामी 9 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में लगभग 59 नाम तय कर लिए गए हैं जबकि 9 नामों पर अभी फैसला नहीं लिया गया जोकि जल्द ही लिया जाएगा. आइए हम आपको तस्वीरों में दिखाते हैं कांग्रेस पार्टी द्वारा तय किए गए प्रत्याशियों के नाम.
इसमें निवर्तमान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम शामिल है. वीरभद्र सिंह को राज्य में सोलन जिले की अक्री सीट से टिकट दिया गया है. वर्तमान में वह शिमला ग्रामीण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू को नादौन से टिकट दिया गया है. प्रदेश की एक अन्य प्रमुख नेता आशा कुमारी को डलहौजी से उतारा गया है. पार्टी ने विप्लव ठाकुर को देहरा से टिकट दिया है. निवर्तमान मुख्यमंत्री सिंह और पीसीसी प्रमुख सुक्खू के बीच काफी समय से मतभेद चल रहे थे.
देखें सूची