Archived

पूर्व सीएम वीरभद्र की बेटी अभिलाषा बनीं गुजरात मानवाधिकार आयोग की अध्यक्ष

Arun Mishra
12 May 2018 8:06 AM GMT
पूर्व सीएम वीरभद्र की बेटी अभिलाषा बनीं गुजरात मानवाधिकार आयोग की अध्यक्ष
x
जस्टिस अभिलाषा कुमारी गुजरात हाईकोर्ट की जज भी रह चुकी है।
शिमला : हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की बेटी एवं मणिपुर हाईकोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायाधीश अभिलाषा कुमारी को गुजरात मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जस्टिस अभिलाषा कुमारी गुजरात हाईकोर्ट की जज भी रह चुकी है। वह उस दो सदस्यीय खंडपीठ की भी सदस्य थीं जिसने इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ केस को सीबीआइ को सौंपा था। उनकी नियुक्ति पांच वर्ष के लिए की गई है। जस्टिस अभिलाषा इन दिनों विदेश दौरे पर हैं। वह अगले सप्ताह तक गुजरात मानवाधिकार आयोग का कार्यभार संभालेंगी।
सूत्रों के अनुसार गुजरात सरकार ने यह निर्णय उस समय लिया जब एक सामाजिक कार्यकर्ता की तरफ से गुजरात राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद को भरने की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर की गई है। यह पद जस्टिस भगवती प्रसाद के 20 नवम्बर को निधन होने के कारण खाली चल रहा था।
उल्लेखनीय है कि जस्टिस अभिलाषा कुमारी मणिपुर उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश भी रही हैं। वह मणिपुर उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश थीं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस भी की है।
Next Story