राष्ट्रीय

काबुल में हवाई अड्डा पर सुसाइड अटैक

Special News Coverage
28 Dec 2015 5:25 AM GMT
kabul-s

काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक कार में जोरदार धमाका हुआ। धमाके में अब तक एक नागरिक की मौत और चार के घायल होने की खबर है।


चशमदीदों के मुताबिक एयरपोर्ट के पास एक आत्मघाती हमलावर ने विदेशी सैन्य टुकड़ी को निशाना बनाकर धमाका किया। अफगानिस्तान सरकार ने धमाके की आधिकारिक पुष्टि‍ कर दी है।


अफगानिस्तान में पहले भी इस तरह के हमले होते रहे हैं। गौरतलब हो कि इसी महीने की 8 तारीख को अफगानिस्तान का कंधार एयरपोर्ट गोलियों और बम धमाकों की आवाज से गूंज उठा था. यहां तीन आत्मघाती तालिबानी लड़ाकों ने हमला बोल दिया था। उन्होंने एयरपोर्ट और अफगान-नाटो मिलि‍ट्री बेस सहित रिहायशी इलाकों में जमकर गोलीबारी की थी। हालांकि, इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था।

Next Story