राष्ट्रीय

कनाडा के प्रधानमंत्री बोले, मोदी की कैबिनेट की तुलना में मेरी कैबिनेट में ज्यादा सिख

Special News Coverage
13 March 2016 1:16 PM GMT
कनाडा के प्रधानमंत्री



वाशिंगटन : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदू ने अमेरिकी श्रोताओं से यहां कहा कि उनकी कैबिनेट में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना में ज्यादा सिख हैं।

अमेरिकी दौरे के समय उत्तर पश्चिम वॉशिंगटन के अमेरिकी विश्वविद्यालय में छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए त्रुदू ने यह बात कही।

विश्वविद्यालय में आधे घंटे के सत्र में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के छात्र जहान ने त्रुदू से कहा कि उनकी कैबिनेट में इतनी संख्या में पंजाबियों का होना वाकई बहुत अच्छा है।

कनाडा के अखबार ‘द स्टार’ ने त्रुदू के हवाले से कहा, मेरी कैबिनेट में पीएम मोदी की तुलना में ज्यादा सिख हैं। पिछले वर्ष नवम्बर में पदभार ग्रहण करने वाले 44 वर्षीय त्रुदू ने अपनी कैबिनेट में चार सिखों को शामिल किया था।

Next Story