राष्ट्रीय

पगड़ी के कारण सिख अमेरिकी अभिनेता को फ्लाइट में चढ़ने से रोका

Special News Coverage
9 Feb 2016 6:53 AM GMT
पगड़ी के कारण सिख अमेरिकी अभिनेता को फ्लाइट में चढ़ने से रोका


न्यूयार्क : पगड़ी के कारण सिख अमेरिकी अभिनेता को फ्लाइट में चढ़ने से रोकने का मामला सामने आया है। न्यूयॉर्क जा रहे ऐरोमेक्सिको के विमान में उस वक्त चढऩे से रोक दिया गया जब उन्होंने सुरक्षा जांच के दौरान अपनी पगड़ी उतारने से इंकार कर दिया। मेक्सिको की यात्रा पर गए 41 वर्षीय वारिस अहलूवालिया ने अपनी और न्यूयॉर्क वापस लौटने के लिए ऐरोमेक्सिको की एक उड़ान के बोर्डिंग पास की एक फोटो ली और एक शीर्षक में लिखा कि उन्हें विमान में सवार होने से रोका गया।

अहलूवालिया ने जानकारी में बताया कि वह कल सुबह करीब साढ़े पांच बजे मेक्सिको सिटी के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के ऐरोमेक्सिको काउंटर पर पहुंचे और उन्हें एक कोड के साथ प्रथम श्रेणी का बोर्डिंग पास दिया गया। उनके अनुसार इस कोड का मतलब था कि उन्हें दूसरी बार सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। अहलूवालिया ने ट्विटर पर अपनी एक फोटो अपलोड की जिसमें उन्होंने ऐरोमेक्सिको के विमान का टिकट पकड़ा हुआ है जो अब किसी काम का नहीं है।

उन्होंने ट्विटर पर इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मुझे आज सुबह मेक्सिको सिटी में बताया गया कि मैं अपनी पगड़ी के कारण न्यूयॉर्क जाने वाली ऐरोमेक्सिको उड़ान में सवार नहीं हो सकता।’ अहलूवालिया ने बताया कि जब वह न्यूयॉर्क सिटी जाने वाली उड़ान संख्या 408 में सवार होने के लिए गेट पर पहुंचे तो उनसे कहा गया कि वह एक तरफ हटकर खड़े हो जाएं और अन्य यात्रियों को विमान में सवार होने दें। (एजेंसी)
Next Story